TOP 5 TRACTOR: भारत में 5 दमदार ट्रेक्टर, खरीदने से पहले जान ले यह बाते।

TOP 5 TRACTOR

ट्रेक्टर खरीदने से पहले जान ले यह बात 

TOP TRACTOR:  नए युग में खेती एक अच्छा विकल्प है परंतु आधुनिकरण युग में खेती भी बिना आधुनिक संसाधन के संभव नहीं है इसलिए खेती करने के लिए ट्रेक्टर और अन्य यंत्रों की आवश्यकता बेहद जरुरी है, ऐसे में किसान भाई अगर ट्रेक्टर खरदीने की सोच रहे है तो जरुर काफ़ी विकल्प की वजह से संशय में होंगे, तो आज के इस लेख में हम आपको बतायेंगे भारत में 5 दमदार ट्रेक्टर (TRACTOR) के बारे में संपूर्ण जानकारी जिसको पढ़ कर आप आसानी से अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब का ट्रेक्टर ख़रीद सकते है ।

एक अच्छा ट्रेक्टर ख़रीदने से पहले किसान बहुत सी चीजे ट्रेक्टर में देखने के साथ उसकी बारीकी देखता है तो किसान भाइयो आज हम देश के अच्छे और किफ़ायती ट्रेक्टर के बारे में जानकारी साझा करने वाले है , जिसमे आपको इंजन से लेकर, ट्रेक्टर की कीमत, पार्ट्स व् अन्य जानकारी मिलेगी। इसके पहले यदि आपको घर बैठे सभी प्रकार के अनाज के भाव अपने मोबाइल पर चाहिए तो हमारे व्हाट्सप्प चैनल देशकीशान- किसान से जुड़े और पाए रोजाना मंडी का ताज़ा भाव अपने मोबाइल पर ।

भारत में 5 दमदार ट्रेक्टर: TOP 5 TRACTOR IN INDIA 

वैसे तो कहीं प्रकार के ट्रेक्टर कंपनी भारत और अन्य देशो में मौजूद है परन्तु भारत देश जिसे कृषि प्रधान देश कहा जाता है यहाँ आप कैसा और किस तरह का ट्रेक्टर खरीदना पसंद करेंगे यह आप आगे लेख पढ़ने के बाद जान जाएंगे ।

1. पॉवरट्रैक यूरो 55 – POWERTRAC EURO 55 TRACTOR

पॉवरट्रैक यूरो 55 Hp का एक बेहतरीन ट्रेक्टर है जो किसानो को काफी ज्यादा पसंद आ रहा, शानदार इंजन (3682 CC) के साथ मजबूत बॉडी और बढ़िया एवरेज से परिपूर्ण यह ट्रेक्टर 4 सिलिंडर और मल्टी प्लेट आयल डिस्क ब्रेक के साथ मौजूद है ।

गेहूं का भाव 5825 रू. प्रति क्विंटल, जाने प्रदेश की मुख्य मंडियो में सभी अनाजों का भाव ।

1800 किलो लिफ्ट कैपेसिटी के साथ डबल क्लच और 46.8 सुपर पीटीओ Hp जो की पलव, रोटावेटर जैसे दम भरे काम के लिए बनाया गया है, पॉवरट्रैक ट्रेक्टर एक अच्छे मेन्टेन्स के साथ साथ किसानो का अच्छा काम भी निकाल कर देता है वो भी कम समय में, इसकी कीमत लगभग 8.30 लाख से 8.60 लाख तक की है, तो किसान भाईयो अच्छे बजट के साथ पॉवरट्रैक यूरो 55 एक अच्छा विकल्प है ।

2. जॉन डियर 5310 4WD – JOHN DEERE TRACTOR

अमेरिकन कारपोरेशन की कंपनी जॉन डियर पिछली २ सदियो से बाज़ार में अपनी पकड़ बना कर बैठा है समय समय पर अच्छे बदलाव के साथ नई प्रकार की तकनीक जॉन डियर हमेशा से लाता रहा है । उसी प्रकार नई तकनीक से रूबरू करवाते हुए जॉन डियर 5310 4WD लाए है , आइये समझते है इसके फीचर और इंजन की ताक़त के बारे में ।

जॉन डियर का 4 बाय 4 यह ट्रेक्टर अपने आप में जबरदस्त है इसकी इंजन क्षमता काफ़ी सराहनीय है इसके साथ डबल क्लच और मल्टी आयल ब्रेक भी शामिल है । हाइड्रोलिक कैपेसिटी 2000 किलो के साथ 9 आगे और 3 पीछे गियर और 46.7 पीटीओ HP के साथ जॉन डियर 5310 ट्रेक्टर किसानों के लिए काफ़ी बेहतर साबित हो सकता है । इसकी क़ीमत 10,99,000 से 12,00,000 तक है ।

3. महिंद्रा अर्जुन नोवो 605 DI-i-4WD – MAHINDRA ARJUN NOVO TRACTOR 

भारत में महिंद्रा ट्रेक्टर भी काफ़ी ज़्यादा पसंद किए जाने वाले ट्रेक्टर है इसमें आपको कहीं प्रकार के मॉडल मिलेंगे, आज हम महिंद्रा कंपनी के अर्जुन नोवो 605 DI-i-4WD के बारे में चर्चा करेंगे, चलिए जानते है इसके फीचर और क़ीमत के बारे में । 

3531 CC इंजन के साथ 4 सिलेण्डर 55 Hp यह ट्रेक्टर किसानों की पसंद बना हुआ है मैकिनकल और आयल ब्रेक के साथ 66 लीटर की फ्यूल टंकी आती है । 15-15 गियर होने के कारण यह आगे और पीछे एक ही स्पीड(33.5kmph) से भाग सकता है साथ ही किफ़ायती दाम 9.95 लाख से 10.65 लाख में यह आप प्राप्त कर सकते है ।

ग्रीष्मकालीन फसल: साल 2024 की गर्मियों में इन फसलों को लगा लीजिए, हो जाएँगे माला-माल ।

4. स्वराज 855 FE – SWARAJ 855 FE TRACTOR 

3 सिलेण्डर स्वराज का यह ट्रेक्टर खेती करने के लिए काफ़ी अच्छा माना जाता है सिंगल और डबल क्लच के साथ स्वराज 855 FE 55 Hp में मौजूद है , इंजन रेटेड आरपीएम 2000 और 3478 CC इंजन की क्षमता है जो की भारी काम करने के लिए सक्षम है ।

2000 किलो की लिफ़्टिंग ताक़त के साथ अच्छा गियर बॉक्स देखने को मिल जाएगा, यदि सामान्य बजट है तो आप इसकी तरफ़ रुख़ कर सकते है, अच्छे बजट में यह काफ़ी अच्छा ट्रेक्टर साबित है ।

5. मेसी फ़र्ग्यूशन 241 DI – MASSEY FERGUSON TRACTOR 

धान व् अन्य प्रकार की बुआई के लिए सबसे अच्छा ट्रेक्टर किसान की नजरो में मेसी फ़र्ग्यूसन ही है, अपने कम वजन और अच्छे एवरेज के लिये जाना जाता है । मैसी  फ़र्गशन  241,  42 Hp में 2500 CC इंजन 3 सिलेण्डर के साथ किफ़ायती विकल्प किसानों के लिए है । 

अच्छे प्रदर्शन के साथ मेसी ट्रेक्टर भारी वजन ढोने में भी काफ़ी सक्षम है इसके साथ यह ट्रेक्टर की क़ीमत 6.50 लाख से 7 लाख तक की है ।

निष्कर्ष :

तो किसान भाईयो यह तो कुछ भारत में सबसे सर्वाधिक चलने वाले अच्छे ट्रेक्टर जो आपकी खेती करने में मदद कर सकते है, आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी कृपया नीचे कमेंट करके ज़रूर बताये, और ऐसी ही खेती से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरुर करे । 

जय जवान – जय किसान 

 

Leave a Comment