नमस्ते किसान भाइयों आज की इस लेख में हम गेहूं के किस्म के बारे में बात करने वाले हैं अभी वर्तमान समय में बाजार में ऐसे बहुत सारे गेहूं की वैरायटी देखने को मिल जाएगी परंतु आज की इस लेख में हम GEHU KI NEW VARIETY – MACS – 6768 SAKAS के बारे में बात करने वाले हैं जैसा कि आप सभी को भली भांति पता होगा अगर आप अपने खेतों उच्च स्तर की खेती करते हैं तो आपकी पैदावार बहुत अधिक बढ़ जाती है
फसल की पैदावार और उसकी गुणवत्ता इसकी उच्च स्तर की खेती पर और उसके बीजों पर निर्भर करती है अभी वर्तमान के समय में MACS – 678 SAKAS गेहूं के बीज की एक ऐसी वैरायटी है जिसके द्वारा किसान अपने पैदावार और फसल की गुणवत्ता को बड़ी ही आसानी से बढ़ा सकते हैं तो अगर आप भी गेहूं उच्च पैदावार अच्छी गुणवत्ता वाले फसल चाहते हैं तो आप इसलिए को पूरा जरूर पढ़ें
हमने आज के इस लेख में GEHU KI NEW VARIETY – MACS – 6768 SAKAS से संबंधित सभी विषय पर चर्चा की और गेहूं की नई वैरायटी के बीजों के बारे में विस्तार से बताया है तो मेरे किसान भाइयों तो आईए जानते हैं GEHU KI NEW VARIETY – MACS – 6768 SAKAS के बारे में
GEHU KI NEW VARIETY – गेहूं की नई वैरायटी
किसान भाइयों आप सभी जानते हैं गेहूं की फसल किसानों के लिए लाभकारी फसलों की सूची में से एक है, जितने भी किसान भाई गेहूं की खेती करते होंगे वह भली भांति जानते होंगे कि गेहूं की फसल से उनको बाकी और फसलों के मुताबिक अधिक लाभ मिलता है अगर फसल की पैदावार थोड़ी अधिक मात्रा में और अच्छी गुणवत्ता वाली हो जाए तो या लाभ कहीं ना कहीं और बढ़ जाता है
और अगर आप भी अपने लाभ को बढ़ाना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास वर्तमान समय में गेहूं की नई वैरायटी के बहुत सारे विकल्प हैं, उन्हें विकल्पों में से आज हम एक ऐसे विकल्प और गेहूं की वैरायटी के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम MACS – 6768 SAKAS है।
MACS – 678 SAKAS की पूरी जानकारी
GEHU KI NEW VARIETY – MACS – 6768 SAKAS :- गेहूं की यह किस्म वर्तमान समय में किसानों के बीच में काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है।अभी के समय में गेहूं की तीन-चार वैरायटी में से सबसे ज्यादा चर्चा में MACS – 6768 SAKAS है और वहीं पर इसके पूरे भारत में रैंक की बात करें तो 2022-23 में गेहूं की अब वैरायटी सबसे टॉप नंबर वन पर रहा था, इस वैरायटी को पकाने में 116 दिन लग जाते हैं, और अगर आप मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और गुजरात यहां पर रहते हैं तो तो आप इस वैरायटी की खेती कर सकते हैं इन प्रदेशों के किस को इस वैरायटी का अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा
MACS – 6768 SAKAS की न्यूट्रिशन वैल्यू की बात करें तो बाकी जितनी भी खाने वाली वैरायटी हैं उन सभी के मुकाबले इसका न्यूट्रीशन वैल्यू सबसे अधिक है परंतु सरकारी डाटा के अनुसार HI 1650 जो वैरायटी है उसके मुताबिक इसका प्रोडक्शन थोड़ा कम है, परंतु बाकी सब जितनी भी वैरायटी हैं उनमें से सबसे उच्च और अधिक न्यूट्रिशन वाला वैरायटी यह है
और अगर इस वैरायटी की हाइट की बात करें तो इस फसल की हाइट लगभग तेजस गेहूं की फसल के बराबर होती है अगर आप गेहूं की खेती करते हैं तो तेजस गेहूं के बारे में अच्छे से जानते होंगे।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने GEHU KI NEW VARIETY – MACS – 6768 SAKAS के बारे में विस्तार से बताया है जिसमें हमने बात की है कैसे किसान भाई गेहूं की नई वैरायटी का प्रयोग करके गेहूं की पैदावार और उसकी गुणवत्ता को बढ़ा सकते हैं उम्मीद हैं आपको आज का यह लेख GEHU KI NEW VARIETY – MACS – 6768 SAKAS पसंद आया होगा ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग देश किसान पर आते रहे हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे धन्यवाद
जय जवान जय किसान