गर्मियों के सीजन में लगाए ये फसल, आमदनी होगी चार गुना…
ग्रीष्मकालीन फसल |देश भर में कही प्रकार की फ़सले लगायी जाती है जो मौसम और समय अनुसार रहती है ऐसे में कुछ फसल ऐसी रहती है जो ग्रीष्मकालीन यानी की गर्मी में लगाने पर किसान की आमदनी में चार चाँद लगा सकती है । आइये जानते है ऐसी ही कुछ ग्रीष्मकालीन फसल के बारे में जो किसान को करेगी माला माल ।
इस समय पर लगभग भारत में रबी फसल की कटाई जारी है इसके पश्चात किसान खेत तैयार करके गर्मी में भी ऐसी फसल और सब्ज़ी लगा सकते है जिससे किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है साथ में अनुभव और कमा सकते है तो आज इस लेख में आप गर्मियों की फ़सले के बारे में जानेंगे…
ग्रीष्मकालीन फसल में कौनसी फसल आती है
ग्रीष्मकालीन फसल में कहीं प्रकार की फसल आती है जैसे दाल, मक्का, धान, धनिया और गर्मी सीजन के सोयाबीन भी, साथ ही गर्मी में सब्ज़ी और फल की खेती करके किसान अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते है । इन फ़सलो के लिए अनुकूलित वातावरण के साथ खेत की अच्छी मिट्ठी होने की आवश्यकता है ,
ध्यान रखने योग्य बात है कि गर्मियों में कहीं जगह पानी की समस्या रहती है उसके अनुकूल ऐसी कोनसी फसल लगाए जिसमें कम पानी की मात्रा में फसल तैयार हो जाये और अच्छा मुनाफ़ा दे कर जाए ।
ग्रीष्मकालीन फसल : यह फसल लगाए
गर्मी के सीजन में इस प्रकार की फसल लगा कर नवाचारिक तकनीकों का उपयोग करके उत्पादन में बढ़ोतरी कर सकते है ।
MSP Kya hai :(एमएसपी) का क्या मतलब होता है ? (2024 most query in INDIA)
तरबूज़
गर्मी में काफ़ी फल व सब्ज़ी की माँग रहती है और इसी में एक तरबूज़ है लोग तरबूज़ को बड़े चाव भाव से खाते है इसलिए गर्मी में तरबूज़ की खेती करना काफ़ी फ़ायदेमंद रहेगा, किसान तरबूज़ की खेती करके अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते है
तरबूज़ की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले अच्छी भूमि का चयन करना होगा उसके पश्चात सिंचाई और खाद का अच्छी तरह से ध्यान रखना होगा, इस प्रकार से तरबूज़ का अच्छा उत्पादन किसान भाई ले सकते है ।
हरा धनिया
हरा धनिया लगभग हर रसोईघर में पाया जाता है साथ ही इसकी आवश्यकता पूरे वर्ष हर प्रकार के भोजन में लगती है किसान कम समय में इसकी खेती करके अच्छा मुनाफ़ा पा सकते है, हरा धनिया लगभग 5 सप्ताह बाद (भूमि के ऊपर, पूर्ण विकास के बाद ही ) तोड़ने जैसी अवस्था में आ जाता है इसे आप सब्ज़ी मंडी में या थोक के भाव में बेच सकते है ।
हरे धनिए के कही प्रकार के बीज बाज़ार में उपलब्ध है जो की कम समय में पक कर तैयार हो जाते है, ध्यान रखने योग्य बात धनिए की खेती ऐसे खेत में करे जहाँ पानी का ठहराओ ना हो और गर्मी के कारण सिंचाई लगभग हर 10 दिन में ज़रूर करे ।
ककड़ी/ खीरा
मार्च के अंतिम दिनों में ककड़ी और खीरा लगाने का सबसे अति समय माना जाता है यह बीज अनुसार 80-90 दिनों में पक कर तुड़ाई के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो जाती है, ग्रीष्मकालीन के वक़्त ककड़ी की बाज़ार में अच्छी माँग रहती है यही कारण है इसका दाम भी अच्छा रहता है ।
ककड़ी/ खीरा की खेती करने के लिए उच्च क्वालिटी वाले बीज की आवश्यकता के साथ समय समय पर सिंचाई और रोग किट अन्य चीज़ों का ध्यान में लाना बेहद ज़रूरी है, इसका आमतौर पर 2000 से 4500 रुपये क्विंटल तक का बाज़ार मूल्य है ।
हरी सब्ज़ी
गर्मियों के मौसम में आप हरी सब्ज़ी की खेती भी कर सकते है जो की काफ़ी फ़ायदेमंद रहती है जैसी की भिंडी, गिलकी, तरोई, बैंगन के साथ आप टमाटर की खेती कर सकते है ।
हरी सब्ज़ी का बाज़ार गर्मियों में काफ़ी संतोषजनक रहता है इससे आपकी आय में काफ़ी वृद्धि होगी ।
ख़रबूज़
यह एक शानदार खेती रहेगी किसान को अपनी आय में वृद्धि करने के लिए, ग्रीष्मकालीन सीजन में ख़रबूज़ की भी अच्छी माँग के साथ अच्छा बाज़ार बना रहता है, इसके साथ इसका भाव भी अच्छा बना रहता है ।
सोयाबीन
वेसे तो सोयाबीन की खेती ख़रीफ़ फसल कहलाती है पर नये बीज के अनुसार यह गर्मी में भी काफ़ी अच्छा उत्पादन देने के साथ इसका अच्छा बाज़ार मूल्य भी मिल सकता है, गर्मियों के समय ने सोयाबीन की फसल लगाना एक अच्छा विकल्प है ।
Today Onion Rate – प्याज के रेट [Onion Today Market Best Price 2024]
मूँग
मूँग की खेती गर्मी के लिए एक अलग फ़ायदेमंद रहती है इसकी वजह है की इसे उच्च तापमान और कम पानी की आवश्यकता होती है, यह खेती धान की तुलना में कम पानी और अधिक उत्पादन के कारण जानी जाती है, गर्मियों के सीजन में मूँग की खेती करना किसानों के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद साबित हो सकती है ।
निष्कर्ष :
तो किसान भाइयो आज के इस लेख में हमने जाना गर्मियों की फ़सलों के बारे में, उम्मीद करते है आपको पसंद आई होगी, ऐसी ही अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करे ।
धन्यवाद
जय जवान – जय किसान