इंदौर मंडी भाव: मंडी में सोयाबीन की आवक घटी, क्या रहा आज सोयाबीन, गेहूं व अन्य अनाजों का भाव, 22 मार्च के अनुसार ।

देवी अहिल्याबाई होलकर मंडी में सोयाबीन आवक घटी, पश्चात भाव में नरमी

सोयाबीन

इंदौर मंडी भाव: सोयाबीन की आवक घटने के बावजूद सोयाबीन के भाव में नमी बरकरार है इसका मुख्य कारण व्यापारियों द्वारा बताया जा रहा है की दक्षिण अमरीकी देश अर्जेंटीना में सीजन चालू के दौरान उम्मीद के अनुसार अच्छा उत्पादन आया और घरेलू बाजार में सोयाबीन के भाव गिरे होने के कारण किसान भी सोयाबीन की बिक्री रोक कर बैठा है , ऐसे में यदि मलेशिया पाम तेल थोड़ा हलचल करता है तो सोयाबीन के भाव में बढ़ोतरी जरूर देखने को मिलेगी ।

होली के त्यौहार के कारण सोयाबीन व् अन्य अनाजों की आवक जरुर घटी है , इसके साथ आगामी 3 दिनों तक प्रदेश की सभी मंडियो में अवकाश है उपरांत इसके आज मंडी में सोयाबीन का 4450 से 4600 रू तक का बाज़ार रहा ।

प्रदेश में सोयाबीन प्लांट के भाव

  • अवि – 4650/-
  • बंसल – 4625/-
  • दिव्य ज्योति – 4600/-
  • प्रकाश पीथमपुर – 4665/-
  • प्रेस्टीज – 4650 /-
  • लक्ष्मी – 4580/-
  • धानुका – 4675 /-
  • धीरेंद्र – 4665/-
  • प्रोटीन – 4675/-
  • रतलाम सिंहल – 4650 /-
  • सतना – 4685/-
  • हरदा सालासर – 4650/-
  • खंडवा – 4650 /-
  • सूर्या मंदसौर – 4640/-
  • हरिओम – 4660/-
  • रुचि मांगलिया – 4600 /-

* प्लांट खरीदी लगभग 46 रू. किलो की ही चल रही है ।

प्रदेश की अन्य मंडियो में सोयाबीन भाव

  • नीमच – न्यूनतम भाव 3000/- से अधिकतम भाव 4750/-
  • उज्जैन – न्यूनतम भाव 2200/- से अधिकतम भाव 4650/-
  • बड़नगर – न्यूनतम भाव 2700/- से अधिकतम भाव 4590/-
  • बदनवार – न्यूनतम भाव 3000/- से अधिकतम भाव 4675/-
  • जावरा – न्यूनतम भाव 4000/- से अधिकतम भाव 4600/-
  • खरगोन – न्यूनतम भाव 3800/- से अधिकतम भाव 4400/-
  • रतलाम – न्यूनतम भाव 4050/- से अधिकतम भाव 4600/-
  • मंदसौर – न्यूनतम भाव 4100/- से अधिकतम भाव 4550/-

* भाव माल और माल की क्वालिटी के अनुसार है ।

प्रदेश की मंडियो में प्याज़ का भाव

  • इंदौर – 400 से 1900 रू क्विंटल
  • उज्जैन – 250 से 1900 रू क्विंटल
  • बड़नगर – 300 से 2100 रू क्विंटल
  • बदनवार – 300 से 1900 रू क्विंटल
  • जावरा – 400 से 1700 रू क्विंटल
  • मंदसौर – 400 से 1650 रू क्विंटल
  • सैलाना – 350 से 1700 रू क्विंटल
  • रतलाम – 400 से 1600 रू क्विंटल
  • नीमच – 250 से 1900 रू क्विंटल

* भाव माल अनुसार है ।

GEHU KI NEW VARIETY – MACS – 6768 SAKAS से अब होगी असली पैदावार

प्रदेश की मंडियो में लहसुन का भाव

  • मंदसौर मंडी : 4500 से 14000/- 
  • नीमच मंडी : 3800 से 16500/- 
  • पिलपिया मंडी : 4000 से 16800/-
  • उज्जैन मंडी : 3500 से 11000/-
  • जावरा मंडी : 3500 से 13900/-
  • दलोदा मंडी : 3000 से 13000/-
  • बड़नगर मंडी : 3300 से 11800/-
  • बदनावर मंडी : 3700 से 12000/-
  • रतलाम मंडी : 4000 से 12000/-
  • झीरण मंडी : 3300 से 11900/-
  • इंदौर मंडी : 5000 से 13000/-
  • मल्हारगढ़ मंडी : 3990 से 12800/-

लहसुन का भाव माल व क्वालिटी अनुसार है ।

ग्रीष्मकालीन फसल: साल 2024 की गर्मियों में इन फसलों को लगा लीजिए, हो जाएँगे माला-माल ।

प्रदेश की मंडियो में गेहूं का भाव

  • बड़नगर – 1700/- से 2480/-
  • बदनावर – 1750/- से 2600/-
  • उज्जैन -1400/- से 2400/-
  • इंदौर – 1500/- से 2390/-
  • रतलाम – 2000/- से 3110/-
  • जावरा – 1800/- से 2400/-
  • मंदसौर – 1800/- से 2375/-
  • नीमच -1850/-  से 2400/-

निष्कर्ष ;

किसान भाई ऐसी ही रोज़ के मंडी भाव अपने मोबाइल पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को जॉइन करे और खेती से जुड़ी हर छोटी जानकारी पाने के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करे ।

व्हाट्सप्प चैनल से जुड़े 

जय जवानजय किसान

Leave a Comment