कृषि यंत्र के लिए म.प्र के किसानो के लिए subsidy !

आज के नए युग में खेती करने की प्रक्रिया भी मशीन द्वारा होने लगी है, वैज्ञानिको द्वारा नए नए कृषि यंत्र खोजने से किसानो को खेती करने में आसानी व् समय की बचत हो गयी है और ऐसे में अगर कोई किसान कृषि यन्त्र खरीदना चाहता है तो उसपर सब्सिडी आवश्यक है, क्योकि भारतीय अर्थव्यवस्था काफी हद तक कृषि जगत पर निर्भर है और इसी तरह किसान की आवक का एक हिस्सा भी कृषि उपकरण पर जाता है सरकार इन मशीनरी यंत्र पर सब्सिडी देकर है हमारे भारत के किसान की तरक्की और अपनी आय बढ़ाने में सहायता कर रही है किसान अनुदान योजना के द्वारा ! तो आइये जानते है किस किस यन्त्र पर Subsidy उपलब्ध है |

किस प्रकार के यंत्रो पर subsidy उपलब्ध है ?

१. ट्रैक्टर
२. रिपर कम बाइंडर,
३. राईस ट्रांस प्लांटर
४. स्वचलित रीपर
५. सिड्रिल
६. रोटरवेटर
७. ट्राली
८. दवाई स्प्रे, व् ट्रेक्टर से चलने वाले सभी यंत्र !

नियम व् शर्ते !

सरकार द्वारा लागु की गयी mp किसान अनुदान योजना के तहत कुछ नियम व् शर्ते भी आते है | जैसे की यदि किसान का आवेदन ख़ारिज होता है तो दिए गए किसी भी यन्त्र पर किसान 6 महीने तक आवेदन नहीं कर सकता है, यदि आप MP ONLINE के माध्यम से आवेदन कर रहे है तो आप सिर्फ एक बार ही आवेदन कर सकते है !

१. ट्रैक्टर –

        1. किसी की केटेगरी(वर्ग) के किसान ट्रैक्टर खरीद सकते है | 
        2. किसान ट्रैक्टर या फिर पावरटिलर दोनों में से सिर्फ एक यंत्र पर ही अनुदान का लाभ ले सकते है | 
        3. सिर्फ वही किसान अनुदान के लिए आवेदन दे सकते है जिन्होंने पिछले 7 साल से ट्रैक्टर या पावरटिलर पर सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं लिया हो | 

. रिपर कम बाइंडर

  1. किसी भी केटेगरी के किसान खरीद सकते है |
  2. सिर्फ वही किसान आवेदन कर सकते है जिन्होंने पिछले 5 साल से किसी यन्त्र के लिए अनुदान प्राप्त नहीं किया हो |

३. राइस ट्रांस प्लांटर –
४. स्वचलित रिपर ५. सिड्रिल – ६. रोटरवेटर – ७. ट्राली – ८. दवाई स्प्रे

बाकी के column में column नंबर २ की शर्ते मान्य है |

आवेदन के लिए दस्तावेज !

  • आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • खसरा बी-1 की कॉपी
  • बिजली बिल कॉपी

आवेदन कहाँ करे ?

आवेदन करने के लिए आप किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाघ प्रसंस्करण विभाग की साइट पर जाकर कर सकते है तथा अपने नजदीकी ऑनलाइन पोर्टल पर भी करवा सकते है !

आवेदन कैसे करे ?

आवेदन करने के लिए ऊपर दी गयी साइट पर जाए , उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा, निचे आवेदन करे पर क्लिक करे !

इसके पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, आपको ध्यान से वह फॉर्म भरना है यदि आप सब्सिडी के पात्र होंगे तो आपकी राशि जल्द ही आपके दिए गए बैंक खाते में आ जाएगी, यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये, खेती व् सरकारी योजना की जानकारी के लिए बने रहे। देश की शान – किसान पर।

जय जवान – जय किसान

अन्य पोस्ट पढ़े !

2 thoughts on “कृषि यंत्र के लिए म.प्र के किसानो के लिए subsidy !”

Leave a Comment