JS 21-72 सोयाबीन के साथ बढ़ाये अपनी आमदनी – मार्केट में नए बीज की एंट्री !

यह एक रिसर्च वैरायटी है जो की इसी वर्ष जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा प्रक्षेपण हुयी है और सरकार द्वारा अधिसूचित की गयी है, इस वैरायटी का फल आकार हल्का रुईदार व् हल्का चिकना दिखाई देगा, बात करे इसके दाने की तो वह बोल्ड दिखाई पड़ता है बिल्कूल 95-60 सोयाबीन के दाने के सामान । साथ ही पौधे की जड़ जटिल 3 फ़ीट तक की ऊंचाई व् पत्ता भी काफी बड़े आकार में देखने को मिलता हैं ।