MSP OF WHEAT – खुशख़बरी :- गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़कर हुआ इतना, जाने इस वर्ष 2024 कितना होगा फ़ायदा

MSP OF WHEAT –  नमस्कार मेरे किसान भाइयो आज के इस लेख में हम बात करने वाले है गेहू का समर्थन मूल्य – MSP OF WHEAT अर्थात एमएसपी के बारे में अगर आपको गेहू की नयी समर्थन मूल्य के बारे में नहीं पता था और आप इंटरनेट पर इसके बारे में खोज रहे थे तो आप बिलकुल सही लेख पढ़ रहे हैं आज के इस लेख में हम आपको गेहू के नयी  समर्थन मूल्य के बारे में बताने वाले है

और इंटरनेट पर गेहू की नयी समर्थन मूल्य मूल्य यानी एमएसपी के बारे में और उससे सम्बंधित पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने वाले है, तो मेरे कुछ किसान भाई ऐसे भी जिनको एमएसपी के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं इस लिए सबसे पहले हम एमएसपी क्या है इसके बारे में बात कर लेते है ताकि आपको एमएसपी की पूरी जानकारी मिल सके तो आइये जानते हैं एमएसपी क्या है?

एमएसपी क्या है ?

MSP OF WHEAT

MSP OF WHEAT –  एमएसपी इसका पूरा नाम मिनिमम सपोर्ट प्राइस जिसका हिंदी में मतलब न्यूनतम समर्थन मूल्य होता है, सरकार किसानो से जो फसल खरीदती हैं सरकार उस फसल का एक एमएसपी निर्धारित करती है और उस कीमत पर सरकार किसानो से उनकी फसल को खरीदती हैं, और इसको एमएसपी कहा जाता है

उदहारण के लिए जैसे एमआरपी होता है जिसका पूरा नाम मैक्सिमम रिटेल प्राइस होता है कोई भी दूकानदार किसी भी सामान को उसके एमआरपी की कीमत से अधिक में नहीं बेज सकता है, उसी तरह एमएसपी हैं सरकार किसानो की फसल को उस निर्धारित कीमत से  कम में नहीं खरीद सकती हैं ।

उम्मीद है आप समझ गए होने एमएसपी क्या है तो आइये अब बात करते हैं MSP OF WHEAT के बारे में क्युकी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इसमें किसानो के लिए कुछ बोनस कीमत भी देखने को मिल रही और गेहूं की नयी न्यूनतम समर्थन मूल्य क्या है इसके बारे में जान लेते हैं।

गेहूँ का नया न्यूनतम समर्थन मूल्य क्या हैं –

MSP OF WHEAT

गेहू की खेती करने वाले किसानो को इस बार पहले से अधिक लाभ मिलने वाला है, क्युकी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गेहू के समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया हैं और नयी समर्थन मूल्य को जारी किया गया हैं, तो मेरे किसान भाइयो के लिए यह लिए बड़ी खुसी की बात हैं, तो आज हम इसी के बारे में पुरे विस्तार से बात करने वाले हैं आखिर गेहू का  पुराना समर्थन मूल्य क्या था और मध्य प्रदेश के द्वारा गेहू का नया समर्थन मूल्य क्या जारी किया गया है इसके बारे बात कर लेते है और फिर बात करेंगे नया समर्थन के बाद गेहू की मंडी में क्या मांग बनी है

गेहू का समर्थन मूल्य केंद्र सरकार द्वारा इस वर्ष  2275 रुपए प्रति क्विंटल तय किया था वही राज्य सरकार ने इसमें किसानो को 125 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस देगी जिस कारण इस साल गेहू की कीमत 2400 रुपए प्रति क्विंटल रहेगी 

गेहू का समर्थन मूल्य

पुराना समर्थन मूल्य  बोनस 

नया समर्थन मूल्य 

2275 रुपए प्रति क्विंटल 125 रुपए प्रति क्विंटल 2400 रुपए प्रति क्विंटल

 

इस साल जितने भी किसान गेहू की खेती कर रहे हैं उन किसान भाइयो के लिए यह बहुत अच्छी सौगात हैं, तो अभी आपने सभी को पता चल गया होगा MSP OF WHEATगेहू नया समर्थ मूल्य क्या है तो मेरे किसान भाइयो आइये अब बात करते हैं इस नया समर्थन मूल्य के बाद वर्तमान में मंडी में क्या भाव रहा और गेहू का मंडी में क्या मांग चल रही  हैं।

Today Onion Rate – प्याज के रेट [Onion Today Market Best Price 2024]

Today Wheat Price – आज का गेहू का रेट

MSP OF WHEAT – अभी तक हमने गेहूं का नया समर्थन मूल्य के बारे में जानती प्राप्त कर ली है अब बात करते हैं आज का गेहूं का रेट के बारे में ताकि आपको बाजार में चल रहे वर्तमान समय के गेहूं की कीमत का सही जानकारी मिल सके, जहां तक उम्मीद है कि इस साल अप्रैल के महीने में गेहूं की पैदावार अधिक ना होने की संभावना है,

और अगर आप मध्य प्रदेश के किसान है तो आप सभी को भली भांति पता होगा मध्य प्रदेश में शरबती, लोकवन, माधव राज ,  जीडब्ल्यू  ५१३  आदि किस्म की गेहूं की पैदावार अधिक नहीं है वही इस साल मध्य प्रदेश में मिल क्वालिटी गज्जर गेहूं की 2350 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल तक की नीलाम बोली लग रही है और मध्य प्रदेश में अच्छे क्वालिटी का गेहूं 2700 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है।

आज का गेहू का रेट

मिल क्वालिटी गज्जर गेहूं अच्छे क्वालिटी का गेहूं
2350 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल 2700 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल

 

तो मेरी किसान भाइयों अभी तक आपको गेहूं के समर्थन मूल्य और आज का गेहूं का रेट के बारे में विस्तार से जानकारी मिल चुकी है अब आखिर में बात कर लेते हैं इस नए समर्थन मूल्य के बाद में गेहूं की मंडी में क्या मांग है और कैसा असर डाला है

गेहूं का नया एमएसपी ने क्या डाला मंडी पर असर 

MSP OF WHEAT  – तो मेरे किसान भाइयों जैसा कि आप सभी को पता है इस वर्ष मौसम और फोग के कारण गेहूं की पैदावार में भारी कमी आई है और उसके साथ ही साथ इस वर्ष लोकसभा चुनाव भी है इस वजह से आपको गेहूं की मंडी में थोड़ी गर्माहट देखने को मिलेगी अगर व्यापारियों की माने तो इस वर्ष लोकसभा चुनाव के कारण गेहूं का अच्छा भाव मिलने वाला है

हालांकि पिछले 2 वर्षों से किसानों को उनके गेहूं का कीमत अच्छा मिल रहा है, और पूरी उम्मीद है कि इस वर्ष भी परिणाम अच्छा ही होंगे हालांकि लोकसभा चुनाव के बाद सरकारी निर्णय पर गेहूं का भाव निर्भर करेगा, और जैसा कि आप बहुत अच्छे से जानते हैं किसी भी चीज की अगर कीमत बढ़ती है तो उसकी खरीदारी में गिरावट आती है हालांकि इस गेहूं की खरीदारी में कुछ कहा नहीं जा सकता, हालांकि कुछ व्यापारियों और विशेष लोगों का मानना है कि सरकारी खरीद होने के बाद गेहूं की कीमत में ₹200 तक की बाढ़ देखने को मिल सकती है।

Narendra Singh Tomar Biography — नरेंद्र सिंह तोमर की जीवनी । तोमर की पूरी कहानी।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने MSP OF WHEAT के बारे में बात किया है और उसके साथ साथ हमने एमएसपी क्या है और गेहू का नया समर्थन मूल्य क्या है और नए समर्थन मूल्य के बाद बाजार में इसका क्या असर रहा है, इसके बारे में पुरे विस्तार से जानकारी दी गयी हैं उम्मीद हैं आज का लेख आपको पसंद आया होगा ऐसे ही लेख, कृषि, योजना और आदि से जुड़े खबर पढ़ने के आप हमारे ब्लॉग पर आते रहे और फेसबुक पर जुड़े, धन्यवाद

जय जवान जय किसान 

Leave a Comment