नमस्कार किसान भाइयों, आज के इस लेख मे हम गेहूं पंजीयन (MP Gehu Panjiyan 2024) के बारे मे बात करने वाले हैं, पिछले साल की तरह इस साल 2024 मे भी गेहू पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, राज्य सरकार और केंद्र सरकार की इस मुहिम शुरू करने का उदेश्य किसान भाइयों की फसल का अधिक से अधिक उचित मूल्य प्राप्त करवाना है, अगर आप भी इस साल इस सुविधा का लाभ उठान चाहते है तो इसकी कुछ प्रक्रिया को पूरा करना होगा जैसे की आपको mpeuparjan.nic.in पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा, उसके बाद जा कर आप अपने गेहू को उचित मूल्य पर इस पोर्टल के सह्यता से राज्य सरकार को बेच सकते है,
कुछ किसान भाई ऐसे भी जिनको इस पोर्टल के बारे मे नहीं पता है, और कुछ किसान साथियों को पता भी है तो इसकी पूरी जानकारी नहीं है, इसलिए हम सबसे पहले बात करते है आखिर यह Gehu Panjiyan Kya Hai – गेहू पंजीयन क्या है? ताकि सभी इस योजना के बारे मे पूरी जानकारी मिल सके इस लेख मे हम बात करेंगे अगर आपको गेहू पंजीकरण से गेहू को बेचने की प्रक्रिया को समझना है तो इस लेख को पूरा जरूर पढे
- गेहू पंजीयन क्या है
- एमपी उपार्जन पोर्टल क्या है
- एमपी गेहू पंजीयन क्या है
MP Gehu Panjiyan 2024 – गेहू पंजीयन क्या है
MP Gehu Panjiyan 2024 – गेहू पंजीयन क्या है :- भारत सरकार किसान के लिए प्रति वर्ष कुछ ना कुछ नई योजना लाती रहती है, उन्ही योजना मे से यह भी एक ऐसी योजना है जिसमे आप अपने गेहू को राज्य सरकार को एक उचित मूल्य पर बेच सकते है। सरकार के इस योजना का उद्देश्य किसान को आर्थिक स्तिथि मे सुधार और उनकी मदद करने का है, इस उपार्जन पोर्टल पर आप गेहू के अलावा अन्य फसलों को भी बेच सकते है, राज्य सरकार अलग-अलग फसलों की एक समर्थन मूल्य तय करती, अगर आपको वह समर्थन मूल्य उचित लगे तो आप अपनी फसल को सरकार बड़ी आसानी से सरकार को बेच सकते है।
हर राज्य का पोर्टल अलग अलग है, परंतु आज के इस लेख मे हम MP Gehu Panjiyan 2024 – एमपी गेहू पंजीयन के बारे मे बात करेंगे, के बारे मे विस्तार से बात करेंगे, तो मेरे किसान भाइयों सबसे पहले जान लेते है mpeuparjan.nic.in पोर्टल पर पंजीकरण करने की क्या प्रक्रिया है, और पंजीकरण के लिए कौन कौन से दस्तावेज की आवश्यकता है।
MPeuparjan.nic.in – एमपी उपार्जन पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे
mpeuparjan.nic.in – MP Gehu Panjiyan 2024 अगर आप अपने किसी भी फसल को राज्य सरकार के समर्थन मूल्य पर एमपी उपार्जन पोर्टल पर बेचना चाहते है, तो इसके लिए आपको इस पोर्टल पर सबसे पहले पंजीकरण करना होगा, पंजीकरण की प्रक्रिया हमने निम्नलिखित बताया है, निम्नलिखित बताए तरीकों से आप बड़ी आसानी से इस पोर्टल पर किसान पंजीकरण कर सकते है
किसान पंजीकरण प्रक्रिया मे आपको निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज चाहिए जैसे :
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- खेत के खसरा नंबर की ऋण पुस्तिका जिसमे आप कृषि किए है (यानी ज़मीन की डायरी)
पंजीयन के यह सभी दस्तावेज आवश्यक है। अगर आपके पास यह सभी दस्तावेज है तो आप बड़ी आसानी से पंजीकरण कर सकते है, तो आइए जानते है पंजीकरण करने का सबसे आसान तरीका क्या है?
उपार्जन केंद्र गेहूं पंजीयन कैसे करें – MP e-uparjan 2024 Registration
- इसके लिए सबसे पहले आपको एमपी ई उपार्जन आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- उसके बाद आपको रबी 2024 एक बटन मिलेगा उसे पर क्लिक करें
- उसके बाद आपको अपना किसान कोड को डालना होगा, किसान कोड डालने के बाद भूमि से संबंधित सभी जानकारियां खुलकर सामने आ जाएगी
- उसके बाद आपको अपनी जानकारी को वेरीफाई करना है और सबमिट करना है
- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसके बाद आपको ओटीपी की पुष्टि करनी है ओटीपी की पुष्टि करने के बाद आपका पंजीयन सफलतापूर्वक कर दिया जाएगा
- गेहूं पंजीयन सफलतापूर्वक होने के बाद आपको रसीद दे दी जाएगी
आप इसे भी पढ़ सकते है
- Organic Farming Kya Hai – जाने 2024 मे कैसे करे जैविक खेती
- Soyabean new variety: 2024 में सोयाबीन की नई क़िस्म देगी बंपर पैदावार।
- Canola Oil: केनोला एक ऐसी खेती जिससे किसान कमा रहे है लाखो में।
एमपी गेहूं पंजीयन समर्थन मूल्य क्या है
MP Gehu Panjiyan 2024 – जैसा कि आप सभी को पता होगा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं पंजीयन की योजना शुरू की गई थी और इस साल भी इस योजना को लाया गया है, वर्ष 2023-24 में पंजीयन समर्थन मूल्य 2175 पर प्रति क्विंटल था, परंतु राज्य सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य में थोड़ी सी बढ़ोतरी दिखाई है इस साल 2024-25 में गेहूं पर डेढ़ सौ रुपए की बढ़त यानी की गेहूं की समर्थन कीमत 2275 रुपए प्रति क्विंटल है
ऑनलाइन एमपी गेहू पंजीयन कैसे करे – MPeUPARJAN.NIC.IN Registration कैसे करे
MP Gehu Panjiyan 2024 – अगर आपके पास ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज है तो आप बड़ी ही आसानी से अपने नजदीकी उपार्जन केंद्र जाकर अपना गेहूं पंजीयन कर सकते हैं, और उसके साथ-साथ आप चाहे तो अपना गेहूं पंजीयन घर बैठे ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, MP Gehu Panjiyan 2024 पंजीकरण की प्रक्रिया निम्नलिखित है
- सबसे पहले आपको एमपी एमपी गेहूं पंजीयन की आधिकारिक वेबसाइट ई उपार्जन पर जाना है, यहां क्लिक करके आप ई उपार्जन की वेबसाइट पर सीधे जा सकते हैं
- उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह से खुलकर आएगा अब आपको तीसरी बॉक्स में अन्य उपयोगकर्ता के नीचे एक लिंक मिलेगा उसे पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह से एक नया पेज खुलकर आएगा, अब आपको किओस्क पंजीयन निर्धारण पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके एक नया पेज खुल कर आएगा, इस पेज में आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारियां भर देनी है, जैसे फसल का विवरण आदि
- इस फॉर्म में आपको भूमि से संबंधित आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे, उसके बाद आपकी दी गई जानकारी को पुष्टि की जाएगी पुष्टि हो जाने के बाद आपका पंजीयन सफलतापूर्वक हो जाएगा, गेहूं पंजीयन सफलतापूर्वक होने के बाद आपको एक रसीद दी जाएगी, यह रसीद आपके उपार्जन केंद्र में काम आएगी
तो मेरे किसान साथियों इस तरह से आप बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन एमपी गेहूं पंजीयन की प्रक्रिया – MP Gehu Panjiyan 2024 कर सकते हैं, उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बताया गया हुआ तरीका समझ में आया होगा और आसान लगा होगा अब आगे बात कर लेते हैं गेहूं पंजीयन की अंतिम तिथि के बारे में।
एमपी गेहूं पंजीयन की आखिरी तारीख क्या है? – MP Gehu Panjiyan 2024
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना MP Gehu Panjiyan 2024 को 5 फरवरी से शुरू किया गया है और इस योजना की पंजीयन की अंतिम तिथि 1 मार्च 2024 है उसके बाद से आप अपने गेहूं के पंजीयन नहीं कर पाएंगे, तो अगर अभी तक आपने अपने गेहूं के पंजीयन नहीं किया है तो जल्द से जल्द आप अपने गेहूं का पंजीयन कर ले !
निष्कर्ष – MP Gehu Panjiyan 2024
आज के इस लेख में हमने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही गेहूं पंजीयन योजना के बारे में बात कि है इस लेख में हमने ई उपार्जन क्या है और गेहूं पंजीयन कैसे करें – MP Gehu Panjiyan 2024 इसके बारे में विस्तार से पूरी जानकारी दी गई है उम्मीद है आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग देश की शान -किसान पर आते रहें धन्यवाद ।
जय जवान – जय किसान