लहसुन का भाव 20,000 पार । जाने अपने क्षेत्र की मंडियो के भाव।

लहसुन का भाव 20,000 रू. पार ।

लहसुन ने इस वर्ष काफी अच्छा धमाका मचाया हुआ है किसानों की उम्मीद से ज्यादा इस वर्ष लहसुन का भाव देखने को मिला है, किसान आगे भी अच्छे भाव की उम्मीद जता रहे है ऐसे मे आगे देखने वाली बात रहेगी की 2024 में लहसुन का भाव क्या रहेगा और इस वर्ष लहुसन का रकबा बढ़ेगा या नही।

आज की बात करे तो आज लहसुन में अच्छे भाव देखने को मिल रहे हैं और अगामी बोवनी में भी लहसुन का रक़बा समान्य देखा जा रहा है इस वर्ष लहसुन कम होने की वजह से माल में माँग है जिसकी वजह से भाव में निरंतर बढ़ौतरी होने का कयास लगाया जा रहा है ।

और पढ़े ।

अफगानिस्तान से भारत में लहसुन के आवक की खबर ? जानिए लहसुन का ताजा भाव ।

आज दिनांक 8/11/23 पिपलियामंडी (म.प्र) में लहसुन का भाव 20,601 रू प्रति क्विंटल गया है माल की बात करे तो माल सफ़ेद चमकदार के साथ फुल गोला है जिसकी बाज़ार में काफ़ी माँग चल रही है । इसके साथ यह माल 1 से 2 किलो के पैक में मंडी में आया जिसका बिल नीचे आप देख सकते है ।

वेसे तो लहसुन का भाव आज पीपलिया मंडी और अन्य मंडी में भी क्वॉलिटी अनुसार गया है जिसका उच्च आंकड़ा 25,000 रू प्रति क्विंटल तक है । फ़ुल साइज गोला माल मंडी में ऊँचे दाम पर जा रहा है ।

2024 में लहसुन के भाव की क्या संभावना ?

देश की शान के अन्य पोस्ट और सोशल मीडिया हैंडल पर अक्सर किसानों द्वारा पूछा गया यह सवाल अब आम है, आमतौर पर किसान अब बोउनी करने से पहले भाव की चिंता करता है परंतु आप लोगो को जानकारी हो की किसी भी फसल का भाव ना ही सरकार के हाथ में है ना व्यापारियों के इस तरह की फसल के भाव बहारी देश और खेती के रक़बे पर निर्भर करता है जिसकी वजह से भाव में उतार चढ़ाव देखा जाता है । 2024 की बात करे तो भाव में तेज़ी जरुर देखी जा सकती है परंतु सामान्य तौर पर।

गेहूं की प्रमुख किस्मे जो कर देगी इस साल माला-माल ।

आज का ताज़ा मंडी भाव ।

तो किसान साथियों आज के मंडी में लहसुन का ताज़ा भाव जान ने के लिए पूरा लेख पढ़े. इस लेख में आप अपनी नज़दीकी मंडीयो के भाव आसानी से जान सकते है ।

  1. पीपलिया मंडी – 11000/- से 25690/- प्रति क्विंटल
  2. मंदसौर मंडी – 10500/- से 24800/- प्रति क्विंटल
  3. झिरन मंडी – 9000/- से 21950/- प्रति क्विंटल
  4. नीमच मंडी – 8000/- से 23000/- प्रति क्विंटल
  5. दलोदा मंडी 8500/- से 23100/- प्रति क्विंटल
  6. इंदौर मंडी – 9000/- से 25100/- प्रति क्विंटल
  7. उज्जैन मंडी – 9000/- से 24649/- प्रति क्विंटल
  8. बदनवार मंडी – 8500/- से 22870/- प्रति क्विंटल

यह मुख्य मंडियों के निम्नप्रकार के भाव है जो की उच्चतम मूल्य 25000/- रू प्रति क्विंटल तक प्रदान कर रहे है ।

जय जवान – जय किसान

अन्य विषय में जानकारी पाए ।

जैविक खेती: जैविक खेती कैसे करें व इसके फायदे।

Leave a Comment