अफगानिस्तान से भारत में लहसुन के आवक की खबर ? जानिए लहसुन का ताजा भाव ।

Date 14-08-2023

अफगानिस्तान से भारत में लहसुन की आवक ।

देश की शान- किसान ने पिछले वर्ष (२०२२) में लहसुन के भाव के बारे में सूचक जानकारी प्रदान करते हुए बताया था की इस वर्ष लहसुन का रकबा 25-30% कम के साथ भाव में तेजी देखने को मिलेगी और न्यूनतम भाव बिकेगी, साथ ही इस वर्ष तूफानी तेजी लहसुन में देखने को मिली परंतु बीते कुछ दिनों से लहसुन के भाव में नरमी देखी जा रही है जिसका मुख्य कारण है बाजार की यह खबर अफगानिस्तान से मुंबई में लहसुन की आवक, इस खबर ने किसानों के चेहरे नम करने की स्थिति बना दी है जिसकी वजह से किसान अपना सारा माल मंडी में लगा रहा है, भारी आवक होने की वजह से भाव में नरमी जरूर देखने को मिली है ।

अब इसके साथ ही सवाल उठता है की भविष्य में लहसुन के दाम बढेंगे या इसी प्रकार की स्थिति बनी रहेगी, तो किसान भाइयों यह खबर कथित तोर पर कही जा रही है जिसका संबंध व्यापार और कारोबारियों का मुनाफा है। हालाकि भाव में नरमी जरूर देखी जा सकती है इसका मतलब यह कतई नही की लहसुन 10 या 20 रुपए किलो हो जायेगी फिलहाल मार्केट के सिद्धांत से देखा जाए तो मार्केट का सिद्धांत ही ऊपर और नीचे जाना है, इससे स्पष्ट होता है की लहसुन का मार्केट अभी कुछ नीचे जरूर है परंतु तेजी को भी कोई नही रोक सकता।

किसान भाइयों बात करे अफ़गानी लहसुन के आवक की तो यह बात पूरी तरह से सच है की अफगान से लहसुन के कुछ कंटेनर भारत लाए गए है परंतु अफ़गानी लहसुन की मांग कम होने की वजह से फिलहाल रोक लगाया गया है और देसी, अमलेटा, एलीफेंटा व रियावन की मांग ज्यादा होने की वजह से भाव में निरंतर तेजी के साथ मार्केट बना हुआ है । अब भविष्य की बात करे तो सरकार अफगानिस्तान का माल छोड़कर दूसरे देश का माल आयत में जरूर लेंगे जिसकी वजह से आने वाले समय या कहे की आने वाले वर्ष में मंदी का दौर दिखाई पड़ सकता है ।

मुख्य मंडियो का ताजा भाव ।

मध्यप्रदेश की मुख्य मंडियो का ताजा भाव जानने के लिए आप देश की शान साइट को सब्सक्राइब कर ले ताकि समय समय पर आपको सारी फसल का भाव घर बैठे मिल जाए ।

पीपलियामंडी

न्यूनतम दर 8000/- अधिकतम दर 15501/-

मंदसौर मंडी

न्यूनतम दर 8500/- अधिकतम दर 14870/-

दलौदा मंडी

न्यूनतम दर 7000/ अधिकतम दर 14500/-

बदनावर मंडी

न्यूनतम दर 7000/- अधिकतम 14000/-

इंदौर मंडी

न्यूनतम दर 8000/- अधिकतम 15000/-

आप यह भी पढ़ सकते है ।

Leave a Comment