Farming innovation 2024: अब कम पानी में भी पकेगी फसल, भारत ने निकाला इसका तोड़, पढ़े पूरी खबर ।

Farming innovation 2024: खेती में नए इनोवेशन और कई प्रकार के प्रयोग हर वर्ष किए जाते है उन्हीं में कुछ इस प्रकार अपनी छाप छोड़ जाते है की बरसों तक याद रखें जाते है, ऐसा ही वाक्या उदयपुर के कुछ युवा के साथ हुआ जिन्होंने खेती में पानी की खपत को कम करने के लिए कुछ स्टार्टअप किए है और वास्तव में किसानों को काम भी आया है

उदयपुर के युवा जापान की कंपनी के साथ काम करके किसानो के पक्ष में अच्छा काम कर रहे है साथ ही इनको इस इनोवेशन के लिए कई अवार्ड भी मिल चुके है, फिलहाल यह राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी प्रोडक्ट को पहुंचाने का काम कर रहे है ।

क्या है इनोवेशन – Farming Innovation 2024 

Farming innovation 2024

Farming Innovation 2024 – इनोवेशन है एक प्रोडक्ट जो फसल में सिंचाई की संख्या को कम करता है और साथ में उत्पादन भी बढ़ाने का काम करता है, यह स्टार्टअप शुरू करने वाले है तीन युवा जिन्होंने इसकी नीव साल 2018 में ही रख दी थी इनके प्रोडक्ट का नाम है ‘फसल अमृत’ । फसल अमृत सब्जियों और फलो के छिलके से बना और कुछ केमिकल के मिश्रण से बनाया गया एक पाउडर है। 

तो मेरे किसान भाइयों अभी तक आपने फसल अमृत क्या है इसके बारे में पूरे संक्षेप से जान लिया है तो लिए अब जानते हैं आखिर फसल अमृत का खेतों में क्या प्रयोग है और किसान का इससे क्या फायदा है

फसल अमृत का प्रयोग क्या है

इस मिश्रण का प्रयोग आप अपने खेतों में कर सकते हैं यह मिश्रण आपके खेतों में पानी की जरूरत को कम कर देता है उदाहरण के लिए अगर आप गेहूं की खेती करते हैं तो गेहूं की खेती में आपको 5 से 6 भर पानी देने की आवश्यकता पड़ती है वहीं पर अगर आप इस मिश्रण को अपनी गेहूं की फसल में प्रयोग करते हैं तो आपको केवल तीन बार पानी देने की आवश्यकता पड़ेगी और उसके बाद पानी की जरूरत का पूर्ति इस मिश्रण से हो जाएगी

अगर अभी आपके मन में यह सवाल पैदा हो रहा है कि इस अमृत फसल मिश्रण से फसलों की पानी की पूर्ति कैसे होगी तो इस विषय पर भी हम संक्षेप में बात करने वाले हैं ताकि आपके मन में जो सवाल चल रहे हैं उसका जवाब आपके संपूर्ण रूप से मिल सके तो मेरे किसान भाइयों लिए जानते हैं आखिर यह अमृत फसल जो है आपके खेतों में पानी की जरूरत को कैसे पूरा करता है, और यह कृषि क्षेत्र में एक नया अविष्कार Farming innovation 2024 है

फसल अमृत पानी की कमी को कैसे पूरा करता है? 

तो मेरे किसान भाइयों जब आप अपने खेतों में पानी की सिंचाई करते हैं तो उसे पानी में से कुछ प्रतिशत पानी ही फसलों को लगा पता है और बाकी जो पानी होता है वह भाप बनकर उड़ जाता है या इधर-उधर बैठ जाता है

ऐसे में फसल अमृत जो केमिकल है यह खेतों में सिंचाई के दौरान पानी को अवशोषित कर लेता है और उड़ाने नहीं देता और जब फसलों को पानी की आवश्यकता होती है तो यह समय-समय पर भूमि में पानी की मात्रा को छोड़ना रहता है

जिस वजह फसलों को प्राप्त मात्रा में पानी मिलता रहता है और यह प्रक्रिया ऐसे चलती रहती है और फसलों की जरूरत के समय उन्हें पानी मिलता रहता है उम्मीद है आपके मन में जो सवाल चल रहा था की फसलों की पानी की कमी कैसे पूरी होगी इसका आपको जवाब मिल गया होगा

फसल अमृत की कीमत

फसल अमृत की कीमत अभी बाजार में आपको  ₹300 प्रति किलो देखने को मिल जाएगी अगर आप इस फसल अमृत को खरीदना चाहते हैं तो आप इसको इनकी आधिकारिक वेबसाइट, अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं

फसल अमृत की उपलब्धियां

अगर बात करें फसल अमृत प्रोडक्ट की उपलब्धियां के बारे में तो यह अभी भारत के साथ-साथ 10 अन्य देशों जैसे अमेरिका में भी प्रोडक्ट को बेच रहे हैं और वही मीडिया सूत्रों की माने तो इनके प्रोडक्ट के प्रयोग से हर एक एकड़ भूमि में 5 से 10 लाख लीटर पानी बच रहा है, और और वही वर्तमान मे 20 लाख किसान इसका इस्तेमाल  कर रहे हैं यह एक बड़ी उपलब्धि है

और अभी इन्हें राजस्थान सरकार के द्वारा 30 लख रुपए का ऑर्डर भी मिला है और किसी इनोवेशन को सरकार के द्वारा ऑर्डर मिलन सफलता की सीढ़ी मानी जात मानी जाती है

GEHU KI NEW VARIETY – MACS – 6768 SAKAS से अब होगी असली पैदावार

निष्कर्ष

Farming innovation 2024 आज के इस लेख में हमने कृषि के क्षेत्र में किए गए इनोवेशन फसल अमृत के बारे में बात किया है जिसमें हमने बताया है कैसे इस इनोवेशन से अब कम पानी के उपयोग से भी कैसे फसल तैयार होगी

उम्मीद है आपको आज का यह लेख फार्मिंग इनोवेशन 2024 – Farming innovation 2024 पसंद  आया होगा ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग देश किसान पर आते रहे और हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें धन्यवाद

जय जवान जय किसान

Leave a Comment