करोड़पति किसान: मिलिए भारत के 5 ऐसे किसान से जो कमाते है करोड़ों में ।

इस लेख में भारत के 5 ऐसे करोड़पति किसानों में बारे में बताया गया है जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़ कर पूरे समय खेती करने का निर्णय किया और आज वह सफल भी है । भारत के कोने कोने से ढूँढ कर लाये गये कुछ सफल किसानों की जीवनी पर चर्चा इस लेख में करी गई है ।

अफगानिस्तान से भारत में लहसुन के आवक की खबर ? जानिए लहसुन का ताजा भाव ।

किसान भाइयों बात करे अफ़गानी लहसुन के आवक की तो यह बात पूरी तरह से सच है की अफगान से लहसुन के कुछ कंटेनर भारत लाए गए है परंतु अफ़गानी लहसुन की मांग कम होने की वजह से फिलहाल रोक लगाया गया है और देसी, अमलेटा, एलीफेंटा व रियावन की मांग ज्यादा होने की वजह से भाव में निरंतर तेजी के साथ मार्केट बना हुआ है । अब भविष्य की बात करे तो सरकार अफगानिस्तान का माल छोड़कर दूसरे देश का माल आयत में जरूर लेंगे जिसकी वजह से आने वाले समय या कहे की आने वाले वर्ष में मंदी का दौर दिखाई पड़ सकता है ।

जैविक खेती: जैविक खेती कैसे करें व इसके फायदे।

आज के युग में अनुसंधान यंत्र के साथ खेती करने के तरीके में बदलाव जरूर हुआ है परंतु कहीं प्रकार की कीटनाशक, खरपतवारनाशक और अन्य तरीके के सिंथेटिक केमिकल स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, और इसीलिए बहुत से किसानों की रूचि जैविक खेती की ओर बढ़ने लगी है । तो आज हम जानने वाले है जैविक खेती(ऑर्गेनिक फार्मिंग) क्या है कैसे करे और इसके फायदे ।

तहलका मचा देने वाली सोयाबीन की वैरायटी RVSM 1135 !

साथियों पिछला लेख आरबीएस 1135 को आप लोगों ने बहुत ही सराहा है, पिछले लेख में हमने 1135 सोयाबीन की पूरी जानकारी देने का प्रयास किया था पिछले साल में बहुत ही कम लोग इस बीज के बारे में जानते थे लेकिन इस वर्ष इस ने तहलका मचा दिया है, और इसी कारण किसानों को व्यापारियों बीज के नाम पर ठग रहे हैं ज्यादा मांग होने के कारण व्यापारियों ने कमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है

सोयाबीन की बोवनी कब होगी व कौन सा बीज लगाए। देश की शान- किसान ।

A image create by help of canva. the purpose of the image is about farming and seeds.

इस लेख में बताया गया है कि सोयाबीन जो कि मध्य प्रदेश की शान है उसकी बोवनी कब तक हो जाएगी, अगर बोवनी 25 जून तक होती है तो लम्बी वैरायटी लगाने में कोई हर्ज नहीं है वहीं अगर बारिश समय से ज्यादा विलंब होती है तो 85 से 90 दिनों वाली वैरायटी लगाए ।

2023 में लहसुन क्या भाव बिकेगी ?

हम चर्चा करेंगे लहसुन के भाव के बारे में जैसा की आप सभी को जानकारी है की पिछले 2 वर्षो से लहुसन ने किसानो को भाव के कारण उदास किया है । वर्तमान समय में भी लहसुन का भाव ठीक नहीं है , इसके बावजूद इस वर्ष फिर किसानो ने कुछ हद तक हर्ष – उल्लास के साथ लहसुन की बोवनी की है