गेहूं की खेती हर वर्ष लगभग हर राज्य में काफी अच्छे रकबे में कि जा रही है जिससे किसान और सरकार काफ़ी हद तक मुनाफा हासिल करने की सोच रख कर किसान खेती व सरकार मुनाफा रखने का शौक रखते है, सरकार ने अपने-अपने मूल्य के हिसाब से अलग-अलग राज्य में एक फिक्स रेट स्थापित किया है जिसे सीधी भाषा में समर्थन मूल्य के तौर में कहा जाता है । आज हम इसी समर्थन मूल्य से ज्यादा बिकने वाले गेहूं की वैरायटी के बारे में जानकारी साझा करेंगे जो की आने वाले समय में आपको अच्छी आमदनी प्रदान करे ।
आज के आधुनिक युग में हर फसल के कहीं प्रकार के बीज बाजार में समय के साथ उपलब्ध है जिसमें गेहूं के कहीं प्रकार के बीज भी उपलब्ध है आज हम उन्हीं के बारे में जानेंगे जो आने वाले समय में आपकी आमदनी दोगुनी कर देंगे ।
गेहूं की प्रमुख वैरायटी ।
1. GW 513-
गुजरात के केंद्र से जारी हुई गेहू की यह वैरायटी काफी नवीन रूप से लोकप्रियता हासिल कर रही है इसकी खास बात है की इसका दाना चमकदार होने के साथ साथ इसके पौधे की ऊंचाई भी काफी कम रहती है जिसकी वजह से कटाई अवस्था में कोई समस्या नहीं रहती है । पौधे की ऊंचाई लगभग 85 से.मी. तक सिमित रहती है । GW 513 का अंकुरण व् टिलरिंग ज्यादा होने से बीज भी काफी कम लगता है । इसका बीज दर 25-28 किलो प्रति बीघा डलता है व् इसकी सिचाई 3-4 पानी में परिपूर्ण हो जाती है यह वैरायटी मालवा की भूमि पर अधिक पैदावार देने की काबिलियत रखती है ।
(यह बीज हमारे फर्म कृषियश फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड, उज्जैन पर मौजूद है यदि आपको इस बीज की आवश्यकता है तो कृपया इस नंबर पर कॉल कर लेवे – 9131841859, 9589131351)
2. सरबती गेहूं
सरबती गेहूं का आटा स्वादिष्ट होने की वजह से यह गेहूं की मांग बाजार में हर समय बनी रहती है इस बीज की रोटी स्वाद के साथ अधिक नरम व् पौषक तत्व से भरपूर है , इसमें पाए जाने वाला विटामिन E , विटामिन B , फॉस्पोरस , आयरन , मैग्नीशियम और भी कहीं प्रकार के पोषण तत्व मौजूद है । शारीरिक लाभ की बात करे तो सरबती गेहूं से बनी रोटी हार्ट हेल्थ व् कोलेस्ट्रॉल को कम करने में अच्छुक सहायक है ।
इसके रेट की बात करे तो फ़िलहाल सितम्बर में यह 3000 से 3500 रूपये प्रति क्विंटल बाज़ार में बिक रहा है । किसानो को यह बीज जरूर लगाना चाहिए ।
3. लोकवन गेहूं
लोकवन गेहूं एक लोकप्रिय और स्वादिष्ट गेहूं प्रजाति है जो आपकी सेहत और स्वाद दोनों को ध्यान में रखते है, साथ ही लोकवन गेहूं की रोटियां खाने से डायबिटीज नियंत्रित रहती है । सरबती गेहूं के मुक़ाबले यह बाजार में कम मूल्य पर मौजूद है परन्तु लोगो की पसंद हमेशा से ही लोकवन गेहूं बना हुआ है , यह ख़ासतोर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और पंजाब में लगाया जाता है । लोकवन गेहूं का बाजार में एक अच्छा नाम बना हुआ है जिसकी वजह से प्रति वर्ष अच्छी मांग के साथ किसानो को अच्छा मूल्य मिल जाता है ।
4. DBW 296 ( करण ऐश्वर्या )
यह एक प्रीमियम किस्म है जिसका नाम इसके उत्पादन से काफी प्रसिद्ध है, यह बीज सूखे के प्रति काफी सहनशील है और बाज़ार की बड़ी कंपनी को यह काफी पसंद है, अधिकतर यह बीज रोटी, ब्रेड और नान जैसे उत्पादों के लिए है । बाज़ार मूल्य की बात करे तो यह काफी अच्छे मूल्य की मांग से जाता है अच्छा उत्पादन होने की वजह से किसानो को यह बीज जरूर लगाना चाहिए जिससे वह अपनी आय को दोगुनी कर सके ।
5. श्री राम सुपर 303
श्री राम सुपर 303 का दाना चमकदार होने के साथ साथ ज्यादा वजन और बाजार में अधिक मूल्य के साथ बिकता है, वैज्ञानिक द्वारा रिसर्च में अच्छी मात्रा में गुणवत्ता पाए जाने पर अधिक मांग के साथ मौजूद है , इस बीज के और भी कहीं नाम है और सब मे कुछ ख़ास ज्योति दिखाई पड़ती है ।
6. पूजा तेजस
यह बीज उच्च व एक खास वैरायटी के नाम से प्रसिद्ध है हरियाणा मध्य प्रदेश से लेकर पंजाब तक इस बीज के काफी ज्यादा मात्रा में बुआई करी जाती है अच्छे उत्पादन के साथ यह मंडी में भी अच्छे मूल्य में बिक जाता हैं। बाजार में इसकी अच्छी मांग के साथ अच्छी क्वालिटी भी उपलब्ध रहती है ।
तो दोस्तो यह थी कुछ प्रमुख गेहूं की वैरायटी जो मेरे ख्याल से आपकी आय दोगुनी करने में मदद करेगी, आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी।
देश की शान – किसान