नमस्ते किसान भाइयों आज की इस लेख में हम बात करने वाले हैं Kisan Ke Liye Business – किसान के लिए बिज़नेस किसान खेती करने के साथ-साथ वह कौन सा कारोबार कर सकते है जिसे करके वह महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं, जैसा कि आप सभी भली भांति जानते होंगे किसान खेती करके इतनी अच्छी रकम नहीं कमा पाते युवा मेहनत करते हैं पर खेती से सही मुनाफ़ा नहीं कमा पा रहे इसीलिए हर एक किस को खेती के साथ-साथ एक ऐसे बिजनेस को भी करना चाहिए
जिससे वह अपनी कमाई को थोडा बढ़ा सके तो आज के इस लेख में हम ऐसे ही कारोबार के बारे में बात करने वाले हैं, यह कारोबार किसान भाई अपने खेती के साथ-साथ बड़ी आसानी से कर सकते हैं तो अगर आप भी इस लेख में रुचि रखते हैं तो इसलिए को पूरा जरूर पड़े ताकि आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।
किसान कौन-कौन से बिजनेस कर सकते हैं – Kisan Ke Liye Business
Kisan Ke Liye Business :- किसान भाइयों आप सभी के पास ऐसे बहुत सारे बिजनेस के विकल्प हैं जिसे आप बड़ी ही आसानी से शुरुआत कर सकते हैं, अगर आप अपने भी खेती के साथ-साथ बिजनेस करने के बारे में सोच रहे थे तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है आप इस मौके को अवसर में बदल सकते हैं, और किसी के साथ-साथ अपने छोटे से कारोबार को भी शुरू करके देख सकते हैं
परंतु इन सभी कारोबार को शुरू करने के लिए आपको थोड़ी पूंजी की आवश्यकता पड़ेगी अगर आपके पास कुछ रकम है तो आप इन बिजनेस को शुरू करने के लिए सोच सकते हैं इस लेख में हम आपको चार से पांच ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जो आपके मतलब का होगा और जिसको आप बड़ी ही आसानी से शुरू कर सकते हैं तो आईए जानते हैं इन सभी बिजनेस के बारे में।
- डेयरी फार्म
- खाद बेचना/दवाई पेस्टिसाइड की दुकान
- मावा बनाने का कारोबार
तो मेरे किसान भाइयो आइये इन सभी Kisan Ke Liye Business के बारे में पुरे विस्तार से बात करते हैं, ताकि आप इन सभी बिजनेस के बारे अच्छे से समझ सके।
डेयरी का कारोबार कैसे शुरू करें
अगर आप खेती के साथ-साथ किसी दूसरे काम को शुरू करने के बारे में सोच रहे थे तो आप डेयरी का कारोबार भी शुरू कर सकते हैं इसमें आपको थोड़ा निवेश करना होगा उसके बाद से आप इस काम से अच्छा पैसा कमा सकते है, भारत में दिन प्रतिदिन दूध की डिमांड बढ़ती जा रही है इसका मुख्य कारण भारत की बढ़ रही जनसंख्या है अगर आप अभी से डेयरी का कारोबार शुरू करते हैं तो आप आगे चलकर इसे लाभ का कारोबार बना सकते हैं
डेयरी का कारोबार शुरू करने के लिए आपको गाय और भैंस की आवश्यकता पड़ेगी जिसे आप पशु मंडी से बड़ी ही आसानी से खरीद सकते हैं और उन पशुओं का पालन पोषण ठीक से करके आप उनसे उचित मात्रा में दूध प्राप्त कर सकते हैं और आसपास के गांव और टाउन में बेच सकते हैं आज के समय में दूध की कीमत 50 से 60 और 60 से 80 रुपए प्रति लीटर है अगर आप दिन के 10 से 20 लीटर दूध बेच देते हैं तो आप 1500 से ₹2000 तक बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं।
मावा बनाने का करोबार
किसान भाइयो अगर आप चाहते हैं तो आप मावा बनाने का कारोबार भी शुरू कर सकते हैं, मावा बनाने के काम में थोड़ा मेहनत तो हैं परन्तु अगर आप मावा बनाने का कारोबार शुरू करते हैं तो आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं मावा बनाने के लिए आपको अधिक दूध की आवश्यकता पड़ेगी अगर आप खुद का डेयरी का करोबार शुरू करते हैं तो आपके पास दूध की कमी तो नहीं होगी
परन्तु अगर आप डेयरी का काम शुरू नहीं करना चाहते हैं तो अपने नजदीकी डेयरी फार्म से दूध खरीद सकते हैं, और उसका मावा बना सकते हैं अगर आपको मावा बनाने की विधि नहीं पता तो हमने मावा बनाने की विधि निम्नलिखित हैं
मावा कैसे बनाये?
- मावा बनाने के लिए आपको सबसे पहले दूध को किसी बड़े बर्तन में डाल कर लगातार उबालना हैं। ( वेसे आज के समय में काफ़ी आधुनिकरण मशीन है जो कम समय में मावा बना देती है जिसे बॉयलर कहा जाता है )
- दूध को उबलते समय लगातार चलाते रहना हैं।
- जब दूध उबल कर थोड़ा कम हो जाए और गाढ़ा होने लगे तो.
- उसके बाद भी आपको दूध के मिश्रण को लगातार चलते रहना हैं।
- अब इस मिश्रण को ठंडा होने दे उसके बाद आपका मावा तैयार हो जाएगा।
MSP OF WHEAT – खुशख़बरी :- गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़कर हुआ इतना, जाने इस वर्ष 2024 कितना होगा फ़ायदा
दवाई (पेस्टिसाइड) का कारोबार शुरू कैसे करें
आजकल की खेती के लिए खाद/दवाई (पेस्टिसाइड) अति आवश्यक हो चुका है और इसके बारे में आप बहुत ही अच्छे से जानते होंगे तो मेरे किसान भाइयों अगर आप चाहते हैं तो खेती के साथ-साथ खाद बेचने और दवाई पेस्टिसाइड का भी कारोबार को शुरू कर सकते हैं खाद बेचने और दवाई पेस्टिसाइड बेचने के लिए सबसे पहले लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी जिसे आप नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्र से 15 दिन का कोर्स पूरा कर के लाइसेंस प्राप्त कर सकते हो उसके बाद आप अपने आसपास के बाजार में दुकान खोल सकते हैं,
आप अपनी दुकान में ऑर्गेनिक खाद से लेकर वर्मी कंपोस्ट यूरिया आदि जैसे खाद बेच सकते हैं और उसके साथ ही साथ आप अपने दुकान में सब्जियों के बीज फसलों के बीज आदि भी रख सकते हैं ताकि आप अपनी करोबार को बढ़ा सके।
Tamatar Ki kheti: 2024 में टमाटर की खेती से कमाए लाखो [ TOMATAO FARMING EASY METHOD ]
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने हमारे किसान भाई खेती के साथ साथ वह कौन सा करोबार हैं जो वह बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं इसके बारे में बताया हैं जिसमे हमने चार से पांच बिजनेस के बारे में बताया हैं जैसे मावा का कारोबार शुरू कैसे करे, डेयरी फार्म कैसे शुरू करे इन सभी चीज़ के बारे में विस्तार से बताया हैं उम्मीद हैं आपको आज का यह लेख Kisan Ke Liye Business – किसान के लिए बिज़नेस पसंद आया होगा ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग देश किसान पर आते रहे हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे धन्यवाद
जय जवान जय किसान