लहसुन के भाव में भारी गिरावट। जाने अपने क्षेत्र की मंडियो में प्याज़, लहसुन और आलू का भाव (दि. 18/3/24 के अनुसार)

इंदौर मंडी में लहसुन के भाव में भारी गिरावट

लहसुन के भाव में भारी गिरावट

 

भाव में भारी गिरावट : पिछले कुछ महीनों से भारी तेजी लहसुन में बनी हुई थी, अच्छी लेवाली के कारण भाव भी आसमान छू रहा था इसके चलते भी गत शनिवार को इंदौर मंडी में लहसुन के भाव में काफ़ी गिरावट देखने को मिली है ।

भारी भरकम आवक के साथ इंदौर मंडी में पिछले 2 दिनों से हलचल का माहोल बना हुआ है कुछ व्यापारियों ने बोली लगानी बंद करदी उसके साथ किसानों में झड़प भी देखने को मिली, साथ ही लहसुन का अधिकतम भाव मात्र 11800/- प्रति क्विंटल पर ही सीमित रह गया जो की आज दि. से पूर्व 1 माह पहले अधिकतम 27850/- रू प्रति क्विंटल था ।

बता दें की पिछले कुछ दिनों से लहसुन के भाव अच्छे बने हुए थे और लेवाली ज़ोरो शोरों से थी उसकी वजह थी कम आवक परंतु अभी मंडी में भारी आवक आने के कारण अव्यवस्था हो गई है जिसको मंडी प्रशासन सँभालने में असमर्थ रहे यही एक मुख्य कारण बताया जा रहा है लहसुन के भाव में गिरावट का, अव्यवस्था का आलम कुछ इस प्रकार रहा कि किसानों को ३-३ दिन मंडी में हो गये जिसकी वजह से किसान परेशान भी हो रहे और भाव भी अच्छा नहीं मिल पा रहा ।

2024 में अब मिलेगी रोटावेटर पर 50% सब्सिडी – कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए आवेदन कैसे करें

 

इन्दौर मंडी में आज लहसुन क्या भाव बिकी

बात करे इंदौर मंडी की तो कुछ ज़्यादा अच्छा भाव नहीं रहा है न्यूनतम भाव 3500/- से 11800/- रुपये प्रति क्विंटल तक आज का बाज़ार रहा है।

प्रदेश की अन्य मंडियो में लहसुन का भाव

  • मंदसौर मंडी – न्यूनतम भाव 2551/- अधिकतम भाव 8300/-
  • रतलाम मंडी – न्यूनतम भाव 4500/- अधिकतम भाव 8000/-
  • सैलाना मंडी – न्यूनतम भाव 5900/- अधिकतम भाव 9251/-
  • सारंगपुर मंडी – न्यूनतम भाव 3700/- अधिकतम भाव 4500/-
  • जावद मंडी – न्यूनतम भाव 5200/- अधिकतम भाव 6700/-
  • दलोदा मंडी – न्यूनतम भाव 5000/- अधिकतम भाव 10111/-
  • जावरा मंडी – न्यूनतम भाव 6600/- अधिकतम भाव 14786/-
  • भोपाल मंडी – न्यूनतम भाव 4500/- अधिकतम भाव 10000/-
  • उज्जैन मंडी – न्यूनतम भाव 5500/- अधिकतम भाव 11000/-
  • पिपलिया मंडी – न्यूनतम भाव 5670/- अधिकतम भाव 11123/-
  • बदनावर मंडी – न्यूनतम भाव 2950/- अधिकतम भाव 10800/-

इंदौर मंडी में आज प्याज़ क्या भाव बिका

देवी अहिल्याबाई होलकर थोक मंडी में आज बेस्ट प्याज़ महाराष्ट्र का 18 से 20 रू किलो तक बिका साथ ही लोकल प्याज़ 15 से 17 रू किलो तक और मीडियम 10 से 14 रू किलो तक का बाज़ार रहा ।

MSP Kya hai :(एमएसपी) का क्या मतलब होता है ? (2024 most query in INDIA)

 

प्रदेश की अन्य मंडियो में प्याज़ का भाव

  • खंडवा मंडी – 10 से 13 रू किलो ।
  • उज्जैन मंडी – 4 से 17 रू किलो ।
  • बदनावर मंडी – 7 से 18 रू किलो ।
  • मंदसौर मंडी – 8 से 20 रू किलो ।
  • भोपाल मंडी – 7 से 21 रू किलो ।
  • रतलाम मंडी – 9 से 18 रू किलो ।
  • जावरा मंडी – 8 se 17 रू किलो ।

इंदौर मंडी में आलू का भाव

आलू के भाव की बात की जाए तो ज्योति क्वालिटी के 1600-1700, चिप्स के 1500-1600 और एवरेज 1200-1400 तक का बाजार रहा ।

प्रदेश की अन्य मंडियों में आलू का भाव 

  • खंडवा मंडी – 1333/- क्विंटल 
  • उज्जैन मंडी – 1500/- क्विंटल 
  • मुरैना मंडी – 850/- क्विंटल 
  • पोरसा मंडी – 900/- क्विंटल 
  • कटनी मंडी – 1360/- क्विंटल 

किसान भाईयो यह थे आज का ताज़ा मंडी भाव लहसुन, प्याज़ और आलू का उम्मीद करते हैं आपको घर बैठे सही जानकारी हमारी इस साईट के द्वारा मिली है , ऐसे ही हर प्रकार की जानकारी पाने के लिए हमे नीचे दिये हुए सोशल मीडिया हैंडल पर फॉलो करे या हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े

निष्कर्ष :

आज के इस लेख में हमने आज दिनांक 18/3/24 का ताज़ा भाव बताया है और इंदौर मंडी की खबर बताते हुए लहसुन में गिरावट का कारण भी बताया है उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी, इसके पश्चात आप इस साइट पर मंडी भाव, नयी प्रकार की खेती के साथ सफल किसान के खेती करने के तरीके जान सकते है ।

धन्यवाद

जय जवान – जय किसान

Leave a Comment