2024 की सबसे जबरदस्त RVSM 1135 सोयाबीन की पुरी जानकारी।

RVSM 1135 सोयाबीन

बढ़ते समय के साथ हर प्रकार के बीज में बड़ा बदलाव देखने को मिला है हम चाहे गेहू की बात करे या अन्य किसी और फसल की, सभी बीज से समय के साथ एक अलग प्रकार का अनुभव किसानो को मिला है । जिस प्रकार खेती करने के यंत्रो में आज के युग में बदलाव देखा जा रहा है ठीक उसी प्रकार बीज में भी कही प्रकार के बीज उपलब्ध होते जा रहे है । आज हम बात करेंगे RVSM 1135 सोयाबीन क्या है , बीज कैसा है, समय अवधि, गुणवत्ता व् अन्य और विषय पर तो चलिए जानते है RVSM 1135 सोयाबीन के बारे में ।

 

RVSM 1135 बीज की जानकारी !

आर.वी.एस.एम. 1135 सोयाबीन का बीज पिछले 2 वर्षो से बाजार में है यह एक ऐसा बीज है जो हर प्रकार की मिटटी में उगने की क्षमता रखता है इसके साथ ही घुलन वाली मिटटी में यह बीज उगने में और ज्यादा सफल है , घुलन वाली मिटटी से मेरा सम्बन्ध है जिस मिटटी में पानी की क्षमता ज्यादा होती है अर्थात खेत में पैर रखते से नजदीकी मिटटी में पाने के बुलबुले निकले वह जमीन घुलन वाली होती है । इस तरह की मिटटी में यह बीज नि: संकोच 100% प्रोडक्शन पावर के साथ निकलता है ।

1135 बीज के दाने का आकर – गोल व् मध्य रंग पिले के साथ हायमल काला रंग का देखने को मिलता है । इसी के साथ इस वैरायटी का तना काफी हद तक मजबूत व् गहरा रहता है ।

बात करे हम इसके दाने की तो जब पौधे में फल आता है तब इसका दाना ठोस बना रहता है व् तीन दाने की फली के साथ पौधा करीब 3 फ़ीट की हाइट लेता है , पौधे में करीब 60-70 फली आती है और इसके साथ चमकदार पत्ते व् सफ़ेद फूल इस वैरायटी की और शान बढ़ाते है । यह एक रिसर्च वैरायटी है और 95-100 दिन में पक कर तैयार हो जाती है ।

किसान भाई ध्यान देवे इसकी कटाई करने के लिए तने को पीला पड़ने का इंतजार न करे, जब फली पक जाए और तना हरा दिखे तो आप इसकी कटाई का काम चालू कर सकते है और 2-3 दिनों तक धुप देवे ।

RVSM 1135 सोयाबीन का जर्मिनेशन पावर ?

इस वैरायटी की सबसे ख़ास बात यही है की इसकी उगने की क्षमता 95% है यानी की 100 बीज में 95 बीज उगने के लिए तैयार है , इसके साथ इस बीज के पौधे को भी आप सौ अंक दे सकते हो । पौधे की विशेषता एवं गुण काफी रोचक है ।

RVSM 2011-35 व् 1135 में अंतर ?

बाजार में RVSM 2011-35 व् 1135 को लेकर बहुत सी अफवाह फैली हुयी है , जिसके कारण व्यापारी किसानो को लुटते है , अगर हम कम शब्दों में बात करे तो इन दोनों नाम व् बीज में कोई अंतर नहीं है । यह दो नाम एक ही बीज RVSM +RBSM+GS के ही है, यह सब नाम Short शब्द के है ।

Organic Farming Kya Hai – जाने 2024 मे कैसे करे जैविक खेती ( Best Method )

RVSM 1135 सोयाबीन का बीज दर ?

बीज दर की बात करे तो 1 Acre में करीब 45-50 kg का बीज जाता है , अपने राज्य अनुसार Acre व् बीघा में आप अंतर देख कर फिर गणित लगाए , में अपने खेत की बात करू तो मेरी खेती उज्जैन (M.P) में आती है और मैंने वहां एक बीघा में 12-15 Kg. ही बीज डाला था, और उसी गोबर के खाद वाले खेत में मेरा औसत करीब 6.25 क्विंटल प्रति बीघा निकला था ।

RVSM 1135 सोयाबीन में बीमारी ?

तो किसान भाइयो जैसा की आपने ऊपर जानकारी पायी व् इसकी विशेषता जानी, RVSM 1135 सोयाबीन अपने आप में एक मौका है किसानो की आय में बढ़ोतरी करने के लिए , इस बीज में कोई ज्यादा प्रकार की बीमारी नहीं आती है इसके अलावा किसानो को कीटनाशक दवाई छिड़काव की इसमें ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है ना ही इसमें पीला मौजेक की शिकायत आती है, फली का कवर मजबूत होने के कारण अति वर्षा सहन करने की ताक़त भी इस बीज में है ।

नयी वैरायटी की ताक़त |

बाजार में बहुत प्रकार के बीज उपलब्ध है परन्तु समय के आधार पर किसानो को नए बीज जरूर Try करना चाहिए, नयी नयी वैरायटी से किसान भाई उत्पादन और अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते है

आने वाले अगले पोस्ट में देश की शानकिसान पर आप बहुत से अलग व् नए बीज की जानकारी पाएंगे ।

Sabse Jyada Kamai Wali Fasal – भारत में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली फसलें [ Most Profitable Crops 2024 ]

और अंत में !

तो किसान भाई आपको यह जानकारी RVSM 1135 सोयाबीन के बारे में कैसी लगी आप हमें कमेंट के जरिये जरूर बताये, और ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे । साथ ही अगर किसी किसान भाई को यह बीज की आवश्यकता है तो बीज एक्सपर्ट तरुण जी रावल से आप कांटेक्ट कर के बीज पा सकते है, यह उनके कांटेक्ट नंबर – +91 9131841859 अन्यथा आप किसान इ स्टोर से भी प्राप्र्त कर सकते है ।

तरुण जी मध्य प्रदेश के उन्नत किसानो में आते है इनकी बीज कंपनी उज्जैन जिले में काफी प्रसिद्ध है ।

धन्यवाद

जय जवान – जय किसान

2 thoughts on “2024 की सबसे जबरदस्त RVSM 1135 सोयाबीन की पुरी जानकारी।”

Leave a Comment