जैविक खेती: जैविक खेती कैसे करें व इसके फायदे।

आज के युग में अनुसंधान यंत्र के साथ खेती करने के तरीके में बदलाव जरूर हुआ है परंतु कहीं प्रकार की कीटनाशक, खरपतवारनाशक और अन्य तरीके के सिंथेटिक केमिकल स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, और इसीलिए बहुत से किसानों की रूचि जैविक खेती की ओर बढ़ने लगी है । तो आज हम जानने वाले है जैविक खेती(ऑर्गेनिक फार्मिंग) क्या है कैसे करे और इसके फायदे ।

आज का मंडी भाव ?

आज आप जानेंगे मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के भाव घर बैठे उससे पहले अगर आपने हमारा ब्लॉग सब्सक्राइब नहीं किया है तो जल्द से सब्सक्राइब कर लेवे इस से आपको आने वाली सारी पोस्ट की अपडेट मिलती रहेगी । तो किसान भाइयों आप इस साइट के द्वारा अब घर बैठे अपनी फसल के भाव पता कर सकते हो व् भाव के अनुसार अपनी फसल बेच सकते हो ।