2000₹ वाली क़िस्त कैसे देखे घर बैठे PMKSN?

मौजूदा सरकार ने किसानों के लिए कुछ ऐसी योजना बनाई है जिसका लाभ लेकर छोटे व् सीमांत किसानों को कुछ हद तक राहत मिलती है, उन योजनाओ में एक योजना शामिल है जिसका नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, योजना के अनुसार किसानों को प्रति वर्ष 6000₹ की राशि प्रदान करी जाती है जिसका पारूप कुछ इस प्रकार है. किसानो को ३ किस्तों में भुगतान किया जाता है अर्थात प्रति ४ माह में 2000₹ की राशि सीधे उनके दिए हुए बैंक खाते में डाली जाती है आज के इस लेख में हम जानेंगे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की १२वी किस्त कैसे देखे घर बैठे वो भी बस एक क्लिक में |

सम्मान निधि योजना क्या है ?

जैसा की हम जानते है प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना पिछले 3 वर्षो से जारी है, इस योजना से कहीं किसान लाभवंतित हुए, यह योजना की घोषणा सरकार ने 1 फरवरी 2019 में करी थी। इस योजना का कुल बजट 75 हजार करोड़ प्रति वर्ष है।

किसानो के बैंक खाते में 12वी किस्त 17 अक्टुंबर 2022 को सरकार द्वारा डाली गयी है तो चलिए किसान भाइयो ज्यादा समय ना लेते हुए जानते है कैसे घर बैठे पता करे अपनी किस्त के बारे में।

कैसे जाने राशि बैंक में आयी की नहीं ?

1. किसान भाइयों अपनी किस्त जानने के लिए सबसे पहले आपको पी.एम किसान साइट पर जाना होगा, डायरेक्ट साइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे, आप गूगल पर जाकर भी सर्च कर सकते है, निचे चित्र में देखे।

2. इसके बाद farmer corner में Beneficiary List पर क्लिक करे।

3. यहाँ आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा।

4. यहाँ आपको अपना State (राज्य)

District (जिला)

Sub – District (उप जिला )

Block (खंड)

Village (गाँव)

सही जानकारी प्रविष्ट करके get Report पर क्लिक करना है

इसके बाद आपके सामने हाजिर है वह पूरी लिस्ट जिसने सम्मान निधि योजना का लाभ लिया है ,

तो किसान भाइयो आपको यह छोटी सी जानकारी कैसी लगी कमेंट के जरिये हमें जरूर बताये। आशा करते है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी इसे अपने और किसान भाइयों तक जरूर पहुँचाये। ऐसे ही अपडेट पाने के लिए बने रहे देश की शान – किसान पर।

जय जवान – जय किसान

Leave a Comment