किसानों के लिए केंद्र से काफ़ी सारी योजनाओं है जिससे किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए सालाना 6,000 रुपये सीधे उनके बैंक खातो में डाली जाती है । इसके अंतर्गत सरकार अब इस राशि को बढ़ाने का विचार कर रही हैं, इस वर्ष अप्रैल में लोकसभा चुनाव के कारण आगामी 1 फ़रवरी को वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए अंतरिम बजट पेश किया जाएगा जिससे केंद्र द्वारा कृषि बजट 5.6 गुना बढ़ाकर 1,25,036 करोड़ रुपये तक किया गया है ।
इससे ज़ाहिर होता है कि अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में भी बढ़ोतरी करते हुए सरकार फ़रवरी में 16वी किस्त बढ़ा कर डाल सकते है । सरकार द्वारा दी गई पिछली 15 किस्त में किसानों के खाते में सीधे 2.5 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफ़र किए जा चुके है । इस किस्त का किसानो को इंतजार है और जरूर किसानो को 6,000 रुपये वाली किसान सम्मान निधि किस्त में बढ़ोतरी करके खुश करने की सोच रहे है ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि क्या है ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6000 रुपये की आर्थिक मदद करती है जिससे किसानों में काफ़ी साकारात्मक असर दिखाई दिया जैसे की दूध उत्पादन में किसानों द्वारा बढ़ोतरी हुई और अन्य किसानी सेक्टर में भी काफ़ी सकारात्मक परिणाम इस योजना से देखे जा रहे है । किसानों के बैंक खाते में प्रति वर्ष 4-4 महीने के अंतराल में 2 हज़ार रुपये की सहायता कर के इस योजना को आगे बढ़ा रहे है । इस योजना के बारे में कुछ और बिंदु पर केंद्रित करते है ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि ऑनलाइन कैसे देखे ?
यह योजना का लाभ वही लोग ले सकते है जिन्होंने समय से ई-केवाईसी करवा ली थी, बगैर ई- केवाईसी के इस योजना का लाभ नही ले सकते है । अगर आपने सब चीज समय से कर दी है और आप इस योजना का लाभ पिछले कुछ वर्षों से ले रहे है तो जानिए अपनी राशि के बारे में ऑनलाइन :
- सबसे पहले PM-kisan Samman Nidhi की वेबसाइट पर जाए ।
- अब Farmer Corner पर जाए ।
- और निचे लिखी Beneficiary Satus पर क्लिक करे ।
- यहाँ एक फॉर्म खुलेगा, इस फॉर्म में अपनी सही जानकारी प्रविष्ट करे और Get Report पर क्लिक करे ।
इसके अलावा आप पंजीकृत मोबाइल नंबर से भी किस्त की जानकारी जान सकते है, आपको बस इस मोबाइल नंबर ८९२३०२०२०२ पर STATUS लिख कर सन्देश भेजना है इसके बाद आपके मोबाइल में सन्देश द्वारा जानकारी आ जाएगी ।
यदि इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप निचे दि हुई लिंक पर क्लिक करके ब्यौरा में जान सकते है ।
2000₹ वाली क़िस्त कैसे देखे घर बैठे PMKSN?
कोन इस योजना का लाभ उठा सकता है ?
इस योजना के तहत भारत का हर वो किसान जिसके नाम से भूमि है और वो इस स्कीम के गाइडलाइन में आता है तथा e-kyc पूर्ण होने पर आधार से इसके लिए पंजीकृत कर सकते है । PMKSN के अंतर्गत वही किसान लाभ ले सकते है जिनकी आयु 18-45 वर्ष है ।
भारत के 5 करोड़पति किसान के बारे में जाने ।
क्या इस योजना में किसान लोन भी ले सकता है ?
जी हां ! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से आप लोन भी ले सकते है । सरकार द्वारा ऐसी कहीं प्रकार की योजना रहती है जिससे देश के किसान वंचित रह जाते है, तो आज आप जानेंगे कैसे किसान निधि से आप लोन लेकर अच्छी खेती और अच्छा मुनाफा पा सकते है ।
- पहले PM Kisan पोर्टल पर जाए, ( लिंक ऊपर मिल जाएगी )
- थोड़ा निचे जाकर Download KCC Form पर क्लिक करे ।
- यहाँ एक फॉर्म डाउनलोड होगा इसको सही तरीके से भर कर पोर्टल पर जमा करवा दीजिये ।