सोयाबीन की बोवनी कब होगी व कौन सा बीज लगाए। देश की शान- किसान ।
इस लेख में बताया गया है कि सोयाबीन जो कि मध्य प्रदेश की शान है उसकी बोवनी कब तक हो जाएगी, अगर बोवनी 25 जून तक होती है तो लम्बी वैरायटी लगाने में कोई हर्ज नहीं है वहीं अगर बारिश समय से ज्यादा विलंब होती है तो 85 से 90 दिनों वाली वैरायटी लगाए ।