सोयाबीन की बोवनी कब होगी व कौन सा बीज लगाए। देश की शान- किसान ।

A image create by help of canva. the purpose of the image is about farming and seeds.

इस लेख में बताया गया है कि सोयाबीन जो कि मध्य प्रदेश की शान है उसकी बोवनी कब तक हो जाएगी, अगर बोवनी 25 जून तक होती है तो लम्बी वैरायटी लगाने में कोई हर्ज नहीं है वहीं अगर बारिश समय से ज्यादा विलंब होती है तो 85 से 90 दिनों वाली वैरायटी लगाए ।

JS 21-72 सोयाबीन के साथ बढ़ाये अपनी आमदनी – मार्केट में नए बीज की एंट्री !

यह एक रिसर्च वैरायटी है जो की इसी वर्ष जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा प्रक्षेपण हुयी है और सरकार द्वारा अधिसूचित की गयी है, इस वैरायटी का फल आकार हल्का रुईदार व् हल्का चिकना दिखाई देगा, बात करे इसके दाने की तो वह बोल्ड दिखाई पड़ता है बिल्कूल 95-60 सोयाबीन के दाने के सामान । साथ ही पौधे की जड़ जटिल 3 फ़ीट तक की ऊंचाई व् पत्ता भी काफी बड़े आकार में देखने को मिलता हैं ।

2023 में लहसुन क्या भाव बिकेगी ?

हम चर्चा करेंगे लहसुन के भाव के बारे में जैसा की आप सभी को जानकारी है की पिछले 2 वर्षो से लहुसन ने किसानो को भाव के कारण उदास किया है । वर्तमान समय में भी लहसुन का भाव ठीक नहीं है , इसके बावजूद इस वर्ष फिर किसानो ने कुछ हद तक हर्ष – उल्लास के साथ लहसुन की बोवनी की है

आज का मंडी भाव ?

आज आप जानेंगे मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के भाव घर बैठे उससे पहले अगर आपने हमारा ब्लॉग सब्सक्राइब नहीं किया है तो जल्द से सब्सक्राइब कर लेवे इस से आपको आने वाली सारी पोस्ट की अपडेट मिलती रहेगी । तो किसान भाइयों आप इस साइट के द्वारा अब घर बैठे अपनी फसल के भाव पता कर सकते हो व् भाव के अनुसार अपनी फसल बेच सकते हो ।