करोड़पति किसान: मिलिए भारत के 5 ऐसे किसान से जो कमाते है करोड़ों में ।

क्या हम खेती को व्यापार कह सकते है या फिर आज खेती व्यापार से आगे हो गई है जी हाँ आज के युग में खेती एक ऐसा ज़रिया बन गया है जिस से आप आरामदायक जीवन व्यतीत कर के लाखों करोड़ों कमा कर ख़ुद के बॉस कहला सकते है । भारत देश में 18% जीडीपी केवल खेती सेक्टर पर निर्भर करती है इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है की खेती अपने आप में एक अहम भुमिका निभाती है भारत को भारत बनाने में, अन्य देशो का डाटा देखा जाये तो खेती हर देश में लगभग अच्छे पायदान पर की जाती है और बहुत से किसान अपने तरीक़े से खेती कर के बहुत अच्छा कमा कर ख़ुशहाली जीवन व्यतीत कर रहे है आइये जानते है भारत के ही कुछ सफल किसानों के बारे में जो खेती से कमाते है लाखों करोड़ों ।

भारत के 5 किसान जो खेती से कमा रहे है करोड़ो ।

वैसे तो कई किसान खेती के ज़रिए अच्छा लाभ कमा रहे है परंतु कुछ के नाम इंटरनेट दुनिया से फेमस हुए है आज हम उन्हीं ख़ास शख़्सियत के बारे में आपको रूबरू करवायेंगे जिन्होंने अपनी काबिलियत और स्मार्ट तरीके से खेती करने के तरीके में एक बड़ा बदलाव किया है । 

1.प्रमोद गौतम 

 

प्रमोद गौतम जी का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर जिले के एक छोटे गाँव वाधोना में हुआ इनका बचपन पैतृक गांव में ही बिता, पिताजी गांव में रह कर सिर्फ खेती का काम देखते थे साथ में प्रमोद जी भी अपने पिता जी की सहायता किया करते थे । इसी परिणामस्वरूप इन्हे गांव व् खेती की गतिविधियों से प्रेम हो गया हालांकि गौतम जी एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर है गौतम जी ने साल 2006 में खेती की तरफ रुख किया। 

पारम्परिक तरीके से खेती करते आये इनके पिताजी और इनमे बहुत अंतर था इन्होने खेती करने के नए तरीके खोजे और चीजों को समय के साथ लागू करते गए इसी परिणामस्वरूप इनकी सालाना आय अब करोड़ से भी अधिक है।

प्रमोद जी ने वैसे तो कई प्रकार की खेती करी परन्तु यह बाग़बानी पर आकर ठहर गए जिसका मुख्य कारण है अच्छी आय, इन्होने अमरुद, संतरे और केले के साथ साथ तुअर दाल भी लगायी । दाल के साथ इन्होने मिल की शुरुआत करी जिसमे कामयाबी ने इनके कदम चूमे ।

जैविक खेती किसे कहते है? What is organic farming?

2. हरीश  धनदेव

Dhandev image

लगभग हर किसान के बेटे का सपना होता है सरकारी नौकरी पाना परन्तु हरीश धनदेव जी के यहाँ उल्टा है इन्होने सरकारी नौकरी से नाखुश होते हुए नौकरी छोड़ कर खेती चुनी और उसी से आज करोड़ो का टर्नओवर वो कर रहे है । राजस्थान में जन्मे हरीश जी ने एलो-वेरा की कई प्रकार की किस्मो की शुरुआत करी जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में काफी मांग थी ।

हरीश जी ने अच्छी क्वालिटी का एलोवेरा रेगिस्तान के इलाको में लगाया,  इन्होने करीब 80,000 पौधे के साथ शुरुआत करके आज करोड़ो में अपनी आय चालू करदी साथ ही अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय बड़ी पतंजलि जैसी कंपनी को प्रोसेस्ड एलोवेरा भेज कर अपनी आय बढ़ाते है ।

3. सचिन काले 

A sachin kaale image

हम जिस व्यक्ति के बारे में बात कर रहे है उनका नाम है सचिन काले इनकी कहानी अपने आप में अलग है अपने दादाजी से यह बहुत कुछ सीखते है, सचिन जी के दादाजी सरकारी कर्मचारी थे उन्होंने भी नौकरी छोड़ कर खेती करना चालू करी उसके बाद सचिन जी ने बहुत सी प्रकार की जानकारी अपने दादा जी से खेती के विषय में प्राप्त करी ।

साल 2000 में सचिन जी ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करी उसके साथ MBA की  शिक्षा ग्रहण करी।  अपनी शिक्षा के बदौलत इन्होंने अच्छी नौकरी पायी जिससे  यह सालाना 24 लाख से अधिक कमाते थे । जब इन्हें नौकरी रास नहीं आई तब इन्होंने खेती करने का फ़ैसला लिया और खेती के साथ साथ एक कंपनी बनायी जिसका  नाम है इनोवेटिव एग्रीलाइफ़ सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड जो की किसानों की मदद करते है कांट्रैट फार्मिंग के मॉडल में । आज कांट्रैक्ट फार्मिंग के ज़रिये सचिन जी की नेट वैल्यू करोड़ों में है ।

4.  राम सरन वर्मा 

राम सरन वर्मा उत्तर प्रदेश के दौलतपुर नामक एक छोटे से गाँव में पले बढे इनका बचपन काफ़ी कठिनाइयों में गुजरा, पिता द्वारा दी गई ६ एकड जमीन से खेती की शुरुआत करके आज यह 300 एकड से भी ज़्यादा ज़मीन में खेती करते है जिसमे यह करीब 100 एकड में केले और 200 एकड में टमाटर और आलू की खेती करके सालाना 2 करोड़ से ज़्यादा कि कमाई कर रहे है ।

स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर सके राम सरन वर्मा को सरकार ने साल 2019 में भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री अवार्ड से नवाज़ा । वर्मा गाँव के छोटे किसानों को नयी कृषि तकनीक जो की किसानों के लिए काफ़ी लाभदायक रहता है उसके लिए काफ़ी जाने जाते है ।

लहसुन का भाव 30,000 रू. पार ।

5. राजीव बिट्टू जी 

एक समय ऐसा था जब इनके पास ज़मीन का किराया देने के लिए रुपये नहीं थे, अपनी अक्ल और चार्टेड अकाउंट की पढाई की मदद से तरबूज की खेती कर के अच्छा प्रोडक्शन निकालने के साथ अच्छा मुनाफा कमाया ।

बस तभी से राजीव जी तरबूज के साथ अन्य सब्जियों की भी खेती करने लग गए और आज भारत में इनका बड़ा नाम है ।

सरकारी योजना से लाभवंतित होकर करे आय दोगुनी ।

हर किसान अपनी आय दोगुनी करना चाहता है परंतु सही ज्ञान के साथ सरकार की लाभकारी योजना से वंचित रह कर वह बस सीमित में ही अपनी आय रख लेता है । आइये हम आपको बताते है उन सरकारी योजनाओं के बारे में जिसके बारे में आपको जानना ज़रूरी है ।

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना – किसानों को सालाना 6000 रू की आर्थिक मदद सीधे बैंक खाते में !
  • कृषि यंत्र अनुदान योजना – कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्रदान करने के लिए शुरू की गई योजना !
  • कृषि ऋण योजना – कृषि उपकरण व खेती के लिए ऋण देना !
  • सौर ऊर्जा योजना – सौर ऊर्जा का उपयोग करने के लिए कहीं प्रकार कि सब्सिडी किसानों को प्रदान की जाती है !
  • पशु सरक्षण योजना – पशुपालको के लिए सरक्षण योजना में पशु के बीमे से लेकर पशु के खाने तक की योजना !
  • प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना – अतिवर्षा व सूखाग्रस्त के साथ अन्य तरीक़े से चपेट में आई फसल का बीमा मिलना !
  • कृषि शिक्षा योजना – किसानों को नए तरीक़े से खेती के साथ योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए कार्यक्रम चलाये जाते है !
  • किसान क्रेडिट कार्ड – किसानों को कम ब्याज दर पर बैंक और सरकार द्वारा राशि प्रदान की जाती है !
  • स्वास्थ्य बीमा योजना – इसके अंतर्गत किसान अपना मेडिकल खर्चा निकाल सकता है !
  • किसान सुविधा केंद्र – किसानों के लिए कई प्रदेश में सरकार ने केंद्र स्थापित किए है जिसकी मदद से किसान अनुदान, फसल उत्पादन और बीमा जैसी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकता है !
  • जल सरक्षण योजना – सरकार द्वारा किसानों को जल सरक्षण करने के लिए विभिन्न योजना प्रदान करी जाती है जिससे किसान अपने खेत की मिट्ठी में सुधार के साथ अन्य प्रयोग कर सकते है !

तो किसान साथियों इस प्रकार की कुछ योजनाए सरकार द्वारा किसानों के लिए लायी गई है जिसके अंतर्गत आप योजनाओं का फ़ायदा उठा कर खेती करने के तरीक़े में मदद ले सकते है।

 

 

 

Leave a Comment