तहलका मचा देने वाली सोयाबीन की वैरायटी RVSM 1135 !

टूटा फूटा घर मेरा, बस दो वक्त की रोटी है, हम बुरे वक्त से लड़ने वाले ही किसान, जिंदगी हमारी बहुत छोटी है ।

नमस्कार किसान भाइयों स्वागत है देश की शान -किसान पर किसान साथियों पिछले कुछ दिनों से इस साइट पर कोई लेख न आया उसके लिए दिल से माफी चाहता हूं उसी के साथ आपने इस ब्लॉग पर बहुत ही प्यार दिया है आशा करता हूं आगे भी ऐसे ही प्यार आप लोग हमे देते रहेंगे आपका प्यार ही हमारे लिए प्रोत्साहन है।

बीज के नाम पर फर्जीवाड़ा ।

साथियों पिछला लेख आरबीएस 1135 को आप लोगों ने बहुत ही सराहा है, पिछले लेख में हमने 1135 सोयाबीन की पूरी जानकारी देने का प्रयास किया था पिछले साल में बहुत ही कम लोग इस बीज के बारे में जानते थे लेकिन इस वर्ष इस ने तहलका मचा दिया है, और इसी कारण किसानों को व्यापारियों बीज के नाम पर ठग रहे हैं ज्यादा मांग होने के कारण व्यापारियों ने कमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है अपने मनमर्जी से भाव व मिलावटी बीज किसानों को दे रहे हैं, यह लेख लिखने का एक ही मकसद है किसान भाइयों आप फर्जीवाड़े से बचे , मैं नीचे असली 1135 का फोटो डाल रहा हूं यदि आप किसी व्यापारी से लेते हैं तो नीचे चित्र से मिलान करके ही लेवे ।

तो किसान साथियों यह है 1135 वैरायटी का बीज यदि आप कहीं से भी लाते हो तो इस चित्र से मिलान करके ही लेवे।

बात करें अगर इस वैरायटी की तो यह वैरायटी इस वर्ष काफी किसानों के पास मौजूद है व इस वर्ष भी किसान बढ़-चढ़कर 1135 वैरायटी लगाएंगे, लेकिन ध्यान रखने योग्य बात इस वर्ष रहेगी कि जो सोयाबीन पिछले वर्ष करीब 15 किलो बीघा से डाली थी वह इस वर्ष बढ़ाकर 16 से 17 किलो बीघा से डालने की जरूरत रहेगी ।

सोयाबीन की बोवनी कब होगी व कौन सा बीज लगाए। 

आगामी वर्ष में अच्छी वर्षा होने के कारण इस बार बीज की मांग भी काफी ज्यादा है, और यही कारण है की किसानो के साथ लूट-पाट मचा रखी है । तो किसान भाइयो देश की शान किसान से जुड़कर रहने वाले किसान तरुण जी रावल जिनके नंबर हमने पूर्व पोस्ट में दिए थे, उन्होंने इस वेबसाइट के माध्यम से करीबन 200 क्विंटल 1135 सोयाबीन किसानों को प्रदान करी है, इससे मालूम होता है कि किसानों को हमारी इस वेबसाइट पर पूर्ण रूप से विश्वास है। यदि आपको यह बीज चाहिए तो तरुण जी से कांटेक्ट कर सकते है ~ Mob. +91 9131841859 .

1135 वैरायटी की विशेषताएं ।

तो चलिए किसान भाइयो अब बात करते है इस वर्ष तहलका मचा देने वाली वैरायटी 1135 के विशेषताए के बारे में, वैसे तो हमने इसकी पूर्ण रूप से जानकारी साझा करते हुए एक लेख में सब कुछ बताया है परन्तु 1135 की विशेषताएं इतनी विशेष है की एक लेख में सब बया नहीं कर सकते है ।

RVSM 1135 सोयाबीन की पुरी जानकारी हिंदी में!

यह एक उच्च प्रकार का बीज बाजार में आया है जिसके उत्पादन से किसानो के मुख पर खुशहाली छायी है, यह बीज अपने आप में श्रेष्ठ है, बात करे इसके जड़ से लेकर इसकी तने व् पत्तो की तो सब अपने आप में खाश है । जटिल जड़ के साथ यह 105 से 110 दिन में पक कर तैयार हो जाती है व् अति वर्षा में इसकी फली का आवरण बीज को पूर्ण तरीके से सुरक्षित रखता है ।

सफ़ेद फूल से सुशोभित पौधा व् पत्ता काफी बड़ा देखने को मिलता है और घुलन मिट्टी में सफल तरीके से स्थिरता के साथ यह बीज उभर कर आता है ।

तो किसान साथियो यह एक वैरायटी जिसके बारे में हमने अच्छी बाते व् बीज की सच्चाई आपको देने का प्रयास किया है आशा करते है आपको हमारे द्वारा लिखा यह लेख पसंद आया होगा और कुछ नया सिख कर आप यहाँ से जा रहे है । उम्मीद करते है आपने हमारी इस वेबसाइट को जो की खासतौर पर किसानो की मदद करने व् उनसे जानकारी साझा करने के लिए बनायीं है को सब्सक्राइब कर दिया होगा ।

2023 में लहसुन क्या भाव बिकेगी ?

जय जवान – जय किसान

Leave a Comment