सोयाबीन की बोवनी कब होगी व कौन सा बीज लगाना चाहिए?
उज्जैन– आखिरकार लगातार भीषण गर्मी से राहत मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री लगभग हो गई है तत्कालीन में मानसून ग्वालियर में टक्कर दे रहा है किसान भाइयों बोवनी की तैयारी में लगभग जुटने वाले है ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कौन सी तारीख तक बोवनी हो जाएगी।
किसान भाइयों इस लेख के द्वारा आपको जानने को मिलेगा सोयाबीन की बोवनी कब तक होगी व कौन सा बीज लगाए जिससे उत्पादन व आमदनी में बढ़ोतरी होगी, वैसे तो मार्केट में कई प्रकार के बीज है परंतु बोवनी की तारीख पर निर्भर करता है कौन सा बीज इस वर्ष के लिए लाभदायक रहेगा, अगर बोवनी 25 जून तक होती है तो लम्बी वैरायटी लगाने में कोई हर्ज नहीं है वहीं अगर बारिश समय से ज्यादा विलंब होती है तो 85 से 90 दिनों वाली वैरायटी लगाए ।
वैसे देखा जाए तो शास्त्रों के अनुसार किसानों के लिए यह वर्ष बहुत ही लाभदायक रहने वाला है दरअसल विक्रम संवत 2080 मैं अधिक मास दिखाई पड़ रहा है उसी के कारण इस वर्ष दो सावन होंगे, दो सावन होने की वजह से किसानों को बारिश की कमी कम ही महसूस होगी। मालूम हो कि हर वर्ष सावन में काफी अच्छी वर्षा देखने को मिलती है जिससे सोयाबीन फलीभूत व बढ़ती है इस वर्ष 59 दिनों के सावन में अच्छी वर्षा देखने को मिलेगी ।
कौन सी सोयाबीन लगाएं ?
ऐसे तो कहीं प्रकार के बीज उपलब्ध है लेकिन इस वर्ष लंबी वैरायटी की उन्माद ज्यादा रहने वाली है जैसे की rvsm 1135, js 21-72, js 97-52, js 95-60व अन्य।
Rvsm 1135
यह एक उच्च प्रकार की वैरायटी है जो कि मालवा के हर किसानों की जुबान पर इसका नाम है, लगातार दो वर्षों से काफी उत्पादन इस वैरायटी ने दिया है, 1135 वैरायटी के बारे में हमने पूर्ण रूप से पिछले लेख में बताया है, किसानों के द्वारा यह वैरायटी इस वर्ष काफी ज्यादा मात्रा में लगाई जाने की आशंका है, दो सावन मास होने की वजह से किसान लंबी वैरायटी लगाने के इच्छुक दिखाई दे रहे है ।
RVSM 1135 सोयाबीन की पुरी जानकारी हिंदी में!
वैसे तो 1135 वैरायटी की अपने ही कुछ अलग रूप में विशेषताएं है यह वैरायटी 95 से 110 दिन में पक कर कटने को तैयार हो जाती है इसके साथ ही बोल्ड दाना व इसकी नाभि काले रंग की दिखाई पड़ती है ।
Js 21-72
यह एक रिसर्च वैरायटी है जिसकी फली हल्की रूएदार के साथ वायरस निपुण सोयाबीन और प्रोटीन से भरपूर बीज है 2172 वैरायटी के 100 ग्राम वजन में 13.10 पर्सेंट प्रोटीन पाया जाता है, यह सोयाबीन परिमित विकास के साथ सफेद फूल में दिखाई देती है, तेल की मात्रा ज्यादा होने से लेवाली अधिक व मंडियों में इसकी मांग अपरंपार रहती है, इस वैरायटी के बारे में साइट पर पहले से मौजूद इसकी पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी आप वह पढ़ लीजिए ।
JS 21-72 सोयाबीन के साथ बढ़ाये अपनी आमदनी – मार्केट में नए बीज की एंट्री !
इसके साथ ही अगर आपको इस बीज की आवश्यकता लग रही है तो कृपया Contact us पेज पर जाकर हमसे कांटेक्ट करे ।
Js 97-52
यह वैरायटी 2008 से बाजार में उपलब्ध है इसी के साथ समय अवधि 98 से 103 दिन की रहती है साथ में यह सभी प्रकार की विशेष डिजीज से लड़ने में निपुण रूप से उभरती है इस वैरायटी की जरमीनेशन पावर 95 परसेंट रहती है ।
यह वैरायटी विशेष रूप से गर्दल बिडल और डेफोलिट्स के प्रति अपनी ताकत का प्रमाण दिखाती हुई एक प्रकार का सफल बीज के रूप में निखर कर आई है ।
Js 95-60
मालवा प्रांत की किसानों के लिए यह पसंदीदा बीज है अधिकतर किसान हर वर्ष 9560 वैरायटी लगाते हैं, कम अवधि की यह वैरायटी वायरस से बचने का काम जरूर करती है साथ में अच्छा उत्पादन भी किसानों को प्रदान करती है इस वैरायटी की खासियत जुलाई के पहले सप्ताह में बोनी करने पर समय से पूर्व यह वैरायटी पककर तैयार होती है। इसका जर्मिनेशन पावर 100 परसेंट और साथ में अधिक वर्षा का प्रकोप झेलने पर सक्षम है । कम बारिश में भी अच्छी पैदावार देने वाली वैरायटी 9560 है ।
तो किसान भाइयों यह कुछ प्रकार की वैरायटी हमने आपको बताई है वर्षा के अनुसार आप इनमें से कोई सा बीज चुनकर बोवनी कर सकते हैं ।
बोवनी कब तक हो जाएगी ?
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में बोवनी इस बार जल्दी होने की संभावना जताई जा रही है साथ ही आंकलन लगाया जा रहा है की 26 जून से 13 जुलाई तक बोवनी करने का प्रयास है ।
तो किसान भाइयो हमारे द्वारा साझा की गयी जानकारी आपको कैसी लगी कृपया निचे कमेंट करके जरूर बताये, आपका दिया हुआ जवाब हमारे लिए आपका प्यार है ।
जय जवान – जय किसान
- आज मंडी में गेहूं क्या भाव बिका ?
- 2023 में लहसुन क्या भाव बिकेगी ?
- कृषि यंत्र के लिए म.प्र के किसानो के लिए subsidy !