2023 में लहसुन क्या भाव बिकेगी ?

नमस्कार किसान भाइयो, आज के लेख में हम चर्चा करेंगे लहसुन के भाव के बारे में जैसा की आप सभी को जानकारी है की पिछले 2 वर्षो से लहुसन ने किसानो को भाव के कारण उदास किया है । वर्तमान समय में भी लहसुन का भाव ठीक नहीं है , इसके बावजूद इस वर्ष फिर किसानो ने कुछ हद तक हर्ष – उल्लास के साथ लहसुन की बोवनी की है, आंकड़े के हिसाब से गत वर्ष और इस वर्ष में काफी ज्यादा फर्क है।

हालांकि गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष में 15-25% का लहसुन का रकबा कम देखने को मिल रहा है । अब यह देखना दिलचस्प होगा की 2023 में लहसुन क्या भाव बिकेगी।

तो चलिए किसान भाइयों भाव जानने से पहले लहसुन की खेती बीज व उत्पादन के बारे में थोड़ी चर्चा कर लेते हैं।

लहसुन के प्रमुख बीज जो देंगे आपको बम्पर उत्पादन ।

नए समय के साथ किसानों को भी हर प्रकार की फसल एवं बीज का फेरबदल करना आवश्यक है । सोयाबीन के नए बीज की जानकारी यहां देखें, देश की शान – किसान लगातार आपको नए बीज व् सरकार की किसानो के लिए योजना के बारे में सबसे पहले रूबरू करवाएगा ।

और पढ़े !

अमरुद की खेती कैसे करे ?

कृषि यंत्र के लिए म.प्र के किसानो के लिए subsidy !

    अच्छी उत्पादन देने वाली लहसुन से बीज ।

    1. ऊटी 1
    2. तुलसी
    3. रियावन
    4. जी 2
    5. यमुना सफ़ेद 2
    6. एग्रीफॉउन्ड पार्वती 2

    लहसुन में पानी कितने दिनों में दे ?

    लहसुन के लिए पहली सिचाई व् बुवाई के 8 से 12 दिन के बाद देवे, उसके बाद 10 से 15 दिन के अंतराल में जैसी खेत की आवश्यकता लगे उस प्रकार देवे ।

    नए साल में लहसुन का क्या भाव रहेगा ?

    तो किसान भाइयो अगर रकबे की बात करे तो जरूर पिछले वर्ष से कम है इसलिए की पिछले 2 वर्षो से लहसुन के भाव में काफी गिरावट के कारण इस वर्ष मध्यीय किसान लहसुन की खेती करने से कतरा गए है और यह एक कारण हो सकता है लहसुन के भाव में बढ़ोतरी होने के लिए ।

    वर्तमान में लहसुन के भाव 500रु. -1500रु. प्रति क्विंटल तक ही सिमित रहे , यह एक बड़ा कारण है रकबा घटने का तो किसान भाइयो इस से आपको अंदाजा तो हो ही गया होगा की आने वाले नए साल में लहसुन के भाव बढ़ते हुए जरूर नजर आएंगे, और उसके पश्चात बात करे चुनाव की तो दोस्तों इस वर्ष चुनावी माहोल की वजह से सरकार जरूर किसान के हित में कुछ बड़ा करने का प्रयास जरूर करेगी, यदि इस वर्ष सरकार एक्सपोर्ट खोलती है तो भाव में तेजी देखने को जरूर मिलेगी ।

    Important Point : Do farming at your own risk. The purpose of this site is only to keep you updated and share new information.

    जय जवान – जय किसान

    1 thought on “2023 में लहसुन क्या भाव बिकेगी ?”

    1. बहुत अच्छी जानकारी साझा करी है , ऐसे ही लगे रहो ।

      Reply

    Leave a Comment